बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के हालिया टिप्पणी को लेकर हैरानी जाहिर की है। सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों के साथ एक बैठक में सुझाव दिया था कि सफलता के लिए उन्हें हफ्ते में सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस पर दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बयान को ‘चौंकाने वाला’ बताया।
दीपिका पादुकोण का पोस्ट
अपने पोस्ट में दीपिका पादुकोण ने वर्क-लाइफ बैलेंस और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए लिखा, “ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है।”
क्या कहा था L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने
दरअसल, गुरुवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी L&T के चेयरपर्सन एसएन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे प्रति सप्ताह काम करने की वकालत की, जिसमें रविवार को भी काम करना शामिल है। उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम करने के लिए नहीं कह सकता। अगर मैं आपको रविवार को काम करने के लिए कह सकूं, तो मुझे और खुशी होगी। घर पर बैठे-बैठे आप क्या करेंगे? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देखते रहेंगे?”
वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को मिली और हवा
एसएन सुब्रमण्यम की टिप्पणी ने वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को और हवा दे दी है, जिसकी शुरुआत 2023 में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के 70 घंटे प्रति सप्ताह काम करने के सुझाव से हुई थी। सुब्रमण्यम के सख्त काम के घंटे पर जोर देने से ज्यादा उनके असामान्य कारण ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
ये भी पढ़ेंः
- Farah Khan Birthday: एक्टरों को उंगलियों पर नचाने वाली इस सेलिब्रिटी ने कभी देखी थी घोर गरीबी, अब करोड़ों की मालकिन
- Delhi Election 2025: CM आतिशी ने BJP पर फिर बोला हमला, कहा-‘ये गाली गलौज पार्टी है’
- पीएम मोदी की पहली पॉडकास्ट, बोले- “मैं कोई देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती होंगी”
- Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP ने AAP नेताओं को बताया ‘गुंडें’