Rajnath Singh in Bikaner: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे जनसभा
Rajnath Singh in Bikaner: बीकानेर। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता उत्साहित है। लोक सभा सीट पर प्रत्याशी अर्जुनराम दो दिन से कोलायत में ही दौरा कर रहे हैं।
इस बार देवी सिंह भाटी साथ
विधायक अंशुमान सिंह भाटी (Rajnath Singh in Bikaner) और भाजपा में वापस आए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी लोगों से सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीकानेर के कोलायत में जनसभा की थी। उस चुनाव से स्थितियां अलग हैं। तब उस पिछले चुनाव के वक्त देवी सिंह भाटी भाजपा से नाराज थे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh जी कल 7 अप्रैल, 2024 को कपिल मुनि की पावन धरती श्रीकोलायत पर आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पधार रहे हैं।
मेरा आप सभी आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनसभा को सफल बनाएं। pic.twitter.com/xxAKi9jIo4
— Arjun Ram Meghwal (Modi Ka Parivar) (@arjunrammeghwal) April 6, 2024
हॉस्पिटल में औपचारिक मुलाकात
वह भारतीय जनता पार्टी (Rajnath Singh in Bikaner) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। इस बार वह फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके पोते अंशुमान सिंह कोलायत से विधायक बन चुके हैं। अर्जुनराम और देवी सिंह भाटी के बीच संबंधों की खटास कुछ कम हुई। इन दोनों की हाल ही में हॉस्पिटल में औपचारिक मुलाकात हुई थी।
Tomorrow, 07th April, I shall be in Rajasthan to address two election meetings in Bikaner and Jhunjhunu constituencies. Looking forward to it.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 6, 2024
यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास, सांसद विधायक-मंत्री होंगे शामिल
अर्जुनराम मेघवाल का जन संपर्क
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे थे। उन्होंने नाईयों की बस्ती, गुड़ा, सांखला बस्ती, दियातरा आदि गांवों का जनसंपर्क कर कमल के फूल पर बटन दबाकर मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
देश के यशस्वी रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh का शौर्य व पराक्रम की धरा राजस्थान पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/JDlejqSOXk
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) April 7, 2024
यह भी पढ़े: चिलचिलाती धूप के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल