loader

Rajnath Singh in Bikaner: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे जनसभा

Rajnath Singh in Bikaner
Rajnath Singh in Bikaner

Rajnath Singh in Bikaner: बीकानेर।  केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता उत्साहित है। लोक सभा सीट पर प्रत्याशी अर्जुनराम दो दिन से कोलायत में ही दौरा कर रहे हैं।

इस बार देवी सिंह भाटी साथ

विधायक अंशुमान सिंह भाटी (Rajnath Singh in Bikaner) और भाजपा में वापस आए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी लोगों से सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीकानेर के कोलायत में जनसभा की थी। उस चुनाव से स्थितियां अलग हैं। तब उस पिछले चुनाव के वक्त देवी सिंह भाटी भाजपा से नाराज थे।

यह भी पढ़े: भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन रैली में ऊंट की सवारी करना पड़ा भारी, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस

हॉस्पिटल में औपचारिक मुलाकात

वह भारतीय जनता पार्टी (Rajnath Singh in Bikaner) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। इस बार वह फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके पोते अंशुमान सिंह कोलायत से विधायक बन चुके हैं। अर्जुनराम और देवी सिंह भाटी के बीच संबंधों की खटास कुछ कम हुई। इन दोनों की हाल ही में हॉस्पिटल में औपचारिक मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास, सांसद विधायक-मंत्री होंगे शामिल

अर्जुनराम मेघवाल का जन संपर्क

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे थे। उन्होंने नाईयों की बस्ती, गुड़ा, सांखला बस्ती, दियातरा आदि गांवों का जनसंपर्क कर कमल के फूल पर बटन दबाकर मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।

यह भी पढ़े: चिलचिलाती धूप के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]