Defence Ministry Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं (Defence Ministry Recruitment 2024) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप 10वीं पास है और काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे है तो रक्षा मंत्रालय ने फायरमैन के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वह रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने फायरमैन के 40 पदों के लिए भर्ती निकाली है। ऐसे में आइए जानते है कैसे करे आवेदन और क्या है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया:-
23 मई तक कर सकते है आवेदन:-
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के अंतर्गत कुल 40 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 23 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय द्वारा दो जगहों पर पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें कन्नूर के लिए 02 पदों पर और कोच्चि के लिए 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जानें पूरी प्रक्रिया:-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड पोस्ट द्वारा फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ {स्टाफ ऑफिसर (सिविलियन रिक्रूटमेंट सेल के लिए), मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान नौसेना बेस, कोच्चि में भेजना होगा। रक्षा मंत्रालय में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। इन पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिटनेस टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए तारीख, समय और जगह की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के आधार लेवल 02 के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये तक पेमेंट किया जाएगा।
यहां देखें आवेदन लिंक: Defence Ministry Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ये भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: जानें क्या है PM Svanidhi Yojana और इससे जुड़े लाभ, सिर्फ आधार पर मिल जाएंगे पैसे?