Delhi AAP: क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi AAP) के आवास पर जाकर पांच घंटे तक चले नाटकीय ड्रामे के बाद नोटिस जारी किया। केजरीवाल के बाद आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम भी शिक्षा मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची है। गौरतलब है कि कल आतिशी दिल्ली से बाहर थीं इसलिए आज क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें नोटिस देने पहुंची है।
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा
दिल्ली पुलिस ने आदमी पार्टी (Delhi AAP) के सात विधायकों को लेकर बीजेपी पर लगाए आरोपों पर केजरीवाल से तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय को नोटिस भेजकर तीन सवालों के जवाब मांगे थे, जिसमें लगाए गए आरोपों का सबूत देने, सातों विधायकों के नाम बताने और आपके पास कोई सबूत हो तो उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि जांच की जा सके। परंतु अभी तक किसी भी तरह का जवाब न तो दिल्ली मुख्यमंत्री और न ही आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायक की तरफ से आया है।
#WATCH | A team of Delhi Police Crime Branch officials present at the residence of Delhi Minister and AAP leader Atishi
Police officials are here to serve notice in connection with Aam Aadmi Party's allegation against BJP "of trying to buy AAP MLAs". https://t.co/M0HQgPOzpD pic.twitter.com/VU9QozNKAF
— ANI (@ANI) February 4, 2024
केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी के प्रमुख (Delhi AAP) और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि आप यानि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संपर्क किया गया था और उनमें से प्रत्येक को दल बदलने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कथित लीकर घोटाले में उन्हें गिरफ्तार करने और दिल्ली में उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप भी काँग्रेस समेत केजरीवाल भी कई बार लगा चुके हैं। अभी केजरीवाल को ईडी ने कई बार हाजिर होने का नोटिस दिया परंतु केजरीवाल अभी तक ईडी के नोटिस पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़े: Bharat Jodo Nyay Yatra: 21 दिन बाद झारखंड पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी के खिलाफ लगे नारे!
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।