दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। इसकी जानकारी चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। दिल्ली के सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी।
8 फरवरी को तय होगा किसकी बनेगी सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को ये तय होगा कि दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बनेगी और कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इसलिए नए सदन के गठन के लिए उससे पहले ही चुनाव होने हैं। इसके अलावा दिल्ली में हमेशा ही एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं, इस बार भी एक चरण में मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्यों कही ये बात?
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यकाल खत्म होने का संकेत दिया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इसी साल फरवरी में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
ईवीएम को लेकर लगे आरोपों पर दी जानकारी
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईवीएम से लेकर अतिरिक्त वोटों को लेकर चुनाव आयोगों पर लगे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की गिनती फॉर्म 17सी के साथ की जाती है। वबीं फॉर्म 17सी मतदान एजेंटों को मतदान समाप्त होने के बाद दिया जाता है। इसमें उस मतदान केंद्र पर हुए मतदान का रिकॉर्ड होता है। इस तरह मतदान और मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बनाए रखी जाती है।
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, “Indian voters are extremely aware… Stories are going around regarding electoral rolls, even now. Almost 70 steps are there…in which political parties and candidates remain with us… All the claims and objections that… pic.twitter.com/eTiea0tCS3
— ANI (@ANI) January 7, 2025
शायराना अंदाज में दिया जवाब
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए शायराना अंदाज में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है। राजीव कुमार ने कहा कि ‘आरोप और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं,झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिलें, कोई शिकवा नहीं,हर परिणाम में प्रमाण देते है,पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं और शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं’।