Delhi CRPF Constable killed her husband with help of lover in delhi news

Delhi Crime : सीआरपीएफ कांस्टेबल ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 200 किलोमीटर दूर जाकर दफनाई लाश

Delhi Crime देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर 200 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में एक खाली प्लॉट में दफना दिया। मामला भरतपुर के डीग के खोह थाने का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने पहले दिल्ली में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी ने भरतपुर के बानसूर में लाश को दफना दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला और प्रेमी दोनों सीआरपीएफ में तैनात
पुलिस ने बताया कि महिला सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल है और दिल्ली में तैनात है, जबकि उसका प्रेमी भरतपुर के बानसूर के लेकडी के मेहताला की ढाणी का रहने वाला है और ओडिशा में सीआरपीएफ में तैनात है। खोह थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि दोनों का पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात श्रीनगर एयरपोर्ट पर ढाई साल पहले हुई थी।

यह भी पढ़ें – इन हिरोइनों ने पर्दे पर शर्म की सारी हदें की थी पार, बोल्ड सींस से मचा दिया तहलका…

दिल्ली में की हत्या और भरतपुर में दफनाई लाश
पुलिस ने बताया कि पूनम जाट (35) ने सीआरपीएफ में तैनात अपने प्रेमी रामप्रताप गुर्जर के साथ मिलकर अपने पति संजय जाट की दिल्ली में गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला ने 31 जुलाई को अपने पति को फोन कर दिल्ली बुलाया और शाम करीब 7 बजे अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को लेकर बानसूर पहुंचे और बाईपास पर एक खाली प्लॉट में दफना दिया।

पुलिस ने ऐसे खोला हत्या का राज
खोह थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान शक के आधार पर महिला से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने सच कबूल लिया और बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद 4 अगस्त की रात करीब 2 बजे रामप्रताप को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया है। पुलिस ने दोनों प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =