bjp purvanchal samman march

केजरीवाल के घर के पास BJP ने निकाला ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’, रोकने के लिए पुलिस ने की पानी की बौछार

दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi election 2025)  से पहले राजधानी में राजनीतिक पार्टियों की आपसी लड़ाई चर्म पर देखने को मिल रही है। दिल्ली चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरह से लगी हुईं हैं। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बीजेपी  पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगा रही है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी कार्यकार्ताओं ने पूर्वांचल सम्मान मार्च (purvanchal samman march) निकाला, जिसका नेतृत्व सांसद मनोज तिवारी इसे लीड कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की पानी की बौछारें

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ने लगें। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कई बैरिकेड लगा रखे थे। प्रदर्शनकारियों इसे तोड़ने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारें की। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।

मनोज तिवारी ने क्या कहा

पूर्वांचल सम्मान मार्च का नेतृत्व कर रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal news) पर हमला बोलते हुए कहा कि वे यूपी-बिहार के लोगों को ‘दोगला’ कह रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘क्या हम यूपी या बिहार से आने पर ‘दोगला’ हैं?’  हम इस आंदोलन को दिल्ली की हर गली और हर घर तक ले जाएंगे। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि हमें ऑटोरिक्शा में बैठने पर गर्व है, क्योंकि ड्राइवर मेहनती लोग हैं, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ‘दोगला’ कहते हैं।

‘केजरीवाल यूपी-बिहार के लोगों से करते हैं नफरत’

बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओज्ञा ने केजरीवाल (arvind kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ नफरत करते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया हो। केजरीवाल पहले भी कई बार यूपी-बिहार से आए लोगों को अपमान कर चुके हैं। बीते गुरुवार को भी चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों को फर्जी बताकर उनका अपमान किया है।

arvind kejriwal
arvind kejriwal

केजरीवल ने क्या कहा था यूपी-बिहार के लोगों के बारे में

बीते गुरुवार को केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कह था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों को जोड़ा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा है, “एक लाख की छोटी सी विधानसभा सीट है, उसमें पिछले 15 दिन में 13 हजार नए वोटर बनने की एप्लिकेशन कहां से आ गई? जाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार से ला लाकर, आस-पास के स्टेट से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग…।”

जिसके बाद बीजेपी ने आम आदमी के इस आरोप को पूर्वांचली वोटरों के अपमान से जोड़ा। कांग्रेस ने भी ‘नए वोटरों’ के मुद्दे पर केजरीवाल पर हमला बोला है।

ये भी पढ़ेंः