दिल्ली में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

दिल्ली में बीजेपी की बल्ले-बल्ले: कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू, शाम को पीएम मोदी का संबोधन

भारतीय जनता पार्टी 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली की विधानसभा में वापसी करती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा 43 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, दिल्ली में लगातार दो बार सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर सिमटती दिख रही है। यहां कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है। भाजपा की इस बड़ी जीत का जश्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मनाएंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज शाम 6 बजे के करीब कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

वहीं सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय नहीं, बल्कि दिल्ली बीजेपी के दफ्तर जाएंगे। वहां इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि भाजपा का क्षेत्रीय कार्यालय पंडित पंत मार्ग पर स्थित है।

भाजपा कार्यालयों में जश्न का माहौल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी। समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट’ पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया।

“सीएम का फैसला हाईकमान करेगा”-वीरेंद्र सचदेवा

शुरुआती रुझानों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त मिलने के साथ ही पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने में पार्टी के विश्वास की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि यह कौन होगा। कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अब तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन हम अंतिम नतीजे का इंतजार करेंगे।

27 साल के वनवास के बाद दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी

बता दें कि 1998 से लगातार कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी और बीजेपी को लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मगर 2013 में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया जिससे कांग्रेस की भी विदाई हो गई। इसके बाद से जनता ने न कांग्रेस और न ही बीजेपी को मौका दिया है। करीब 27 साल बाद इस चुनाव में बीजेपी वापसी करती दिख रही है और उसका लंबा वनवास खत्म होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, उमर अब्दुल्लाह ने लिखा- और लड़ो आपस में..