Delhi Election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 5 महिलाओं समेत 29 उम्मीदवारों को मिला टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब महज 23 दिन ही बचे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीते शनिवार देर शाम 11 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में बीजेपी ने 5 महिलाओं समेत 29 लोगों के नाम पर मोहर लगाया है। आज हम आपको बताएंगे कि बीजेपी ने किन-किन नेताओं को टिकट दिया है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

बता दें कि बीते शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और सीईसी की बैठक हुई थी, जिसके बाद बीजेपी ने इन उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है। कपिल को करावल नगर सीट से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि कपिल मिश्रा 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा गया है।

आप के खिलाफ लड़ेंगे बीजेपी के ये उम्मीदवार

भाजपा नेता करनैल सिंह को शकूर बस्ती से टिकट मिला है। वहीं पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि यह निर्वाचन क्षेत्र पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत का है, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

इन महिलाओं को मिला टिकट

इसके अलावा भाजपा की दूसरी सूची में 5 महिलाओं को भी टिकट मिला है। बता दें कि राजनीति में महिलाओं की भागादीरी बढ़ाने की दिशा में यह भाजपा का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीजेपी ने पहली सूची में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया है, जबकि सीमापुरी (एससी) से कुमारी रिंकू को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अब तक कुल 7 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, आने वाली लिस्ट में इनकी संख्या बढ़ सकती है।

 


भाजपा की दूसरी लिस्ट में इन 29 नेताओं को मिला टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 29 नेताओँ को पार्टी ने मैदान में उतारा है। इसमें करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़ को मैदान में उतारा गया है।

अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा

भाजपा ने पहली सूची में प्रवेश वर्मा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और पूर्व कांग्रेस नेता एवं मंत्री अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव: कांग्रेस क्यों बन गई AAP की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी? जानिए 5 बड़ी वजहें