Delhi election news

केजरीवाल का बड़ा आरोप, BJP ने AAP के विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर दिया; ACB की टीम पहुंची उनके घर

दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल (LG) से की थी। अब LG विनय कुमार सक्सेना ने इस शिकायत को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच के लिए भेज दिया है।

BJP ने ACB में आम आदमी पार्टी के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि AAP ने बिना सबूत बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए। यह शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाई गई थी, जिसे अब ACB ने संज्ञान में ले लिया है। अपनी शिकायत में BJP ने AAP के उन सभी ट्विटर हैंडल का भी जिक्र किया है, जहां से बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे।

ACB करेगी केजरीवाल से पूछताछ 

LG को बीजेपी की शिकायत पर जांच के आदेश देने के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत से पूछताछ के लिए जा रही है।

ACB का कहना है कि उन्हें LG की तरफ से जांच के निर्देश मिले हैं, इसलिए उनकी टीम इन तीनों से पूछताछ कर रही है। उनका मकसद यह पता लगाना है कि लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है, कोई ठोस सबूत हैं या यह सिर्फ अफवाह फैलाने की कोशिश है। इस बीच, संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी भी अब ACB में अपनी शिकायत दर्ज करवाने जा रही है।

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए ये आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके कैंडिडेट्स को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर केजरीवाल ने आज सुबह 11:30 बजे अपनी पार्टी के सभी 70 कैंडिडेट्स की एक अहम बैठक बुलाई है। इन आरोपों के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से AAP की शिकायत कर दी है।

मुकेश अहलावत ने किया खरीद-फरोख्त का ऑफर मिलने का दावा

दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर मजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने दावा किया कि उन्हें भी खरीद-फरोख्त का ऑफर मिला था। उन्होंने बताया कि एक अनजान नंबर से उनके पास फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि उनकी सरकार बनने वाली है।

मुकेश अहलावत ने आगे बताया कि उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के बदले 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया गया। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह मरते दम तक आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी टकराव जारी है, जो चुनाव के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

 

यह भी पढ़े: