दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज हो रही है। जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है और आम आदमी पार्टी पीछे होती जा रही है। नतीजों के आते ही इंडिया ब्लॉक के नेता, खासकर कांग्रेस और AAP पर तंज कस रहे हैं। कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जीत दिलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है।
AAP की जिम्मेदारी हमने नहीं ली है
सुप्रिया श्रीनेत से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगी बार-बार कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस उनका साथ देती, तो यह हालात नहीं होते। इस पर सुप्रिया ने जवाब दिया, “आम आदमी पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी हमने नहीं ली है। यह हमारा काम नहीं है। हम कोई एनजीओ नहीं हैं, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने खुद का आकलन किया और हमें लगा कि हमारी राजनीतिक स्थिति मजबूत है, इसलिए हम अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहते थे। जो कुछ भी कहें, हमें फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि हमने एक दमदार अभियान चलाया। आम आदमी पार्टी अपनी असफलताओं की वजह से हारी है।”
बड़े चेहरों की हुई हार
अब तक के नतीजों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों अपनी सीटें हार चुके हैं। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस अभी तक एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने बस इतना लिखा, ‘और लड़ो आपस में!’… यह बयान दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर उनका इशारा था।
शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने शुरुआती रुझानों पर कहा, ‘दिल्ली में भी वही हुआ जो महाराष्ट्र में हुआ था। वोटर लिस्ट में धांधली की गई है और चुनाव आयोग खामोश बैठा है। अगर कांग्रेस और AAP का गठबंधन होता, तो बेहतर होता। हम पहले दिन से कह रहे थे कि AAP और कांग्रेस को एक साथ आकर बीजेपी को हराना चाहिए था।’