Delhi Excise Policy

Delhi Excise Policy केस में केजरीवाल और कविता का होगा आमना-सामना ! ईडी करेगी दोनों से पूछताछ

Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। प्रवर्तन निदेशालय ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जबकि केजरीवाल को शराब नीति केस में गुरुवार को अरेस्ट किया गया था। अब ईडी दोनों लोगों को आमने-सामने बैठाकर घोटाले से जुड़े सवाल पूछने वाली है।

यह भी पढ़े: झालावाड़ में डंपर से कुचलकर 5 लोगों की हत्या, आरोपी मौके से फरार, पुलिस बल तैनात

कविता की 3 दिन की रिमांड बढी

रविवार को के कविता की रिमांड खत्म हो गई। जिसके बाद ईडी ने बीआरएस नेता को अदालत में पेश किया था। जहां जांच एजेंसी ने कविता की 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी। वहीं अदालत से ईडी को के कविता की 3 दिन की रिमांड दी है। ईडी ने अदालत से कहा कविता से पूछताछ जरूरी है। उनका आमना सामना कुछ लोगों से करवाना है। अब तीन दिन के अंदर केजरीवाल और कविता का आमना-सामना करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी आज पूरी दिल्ली में करेगी प्रदर्शन, कैंडल मार्च और पुतला फूंकाने का प्रोग्राम

ईडी आफिस में पूछताछ होगी

प्रवर्तन निदेशालय (Delhi Excise Policy) ने बताया मोबाइल का डेटा डिलीट किया गया है, इसे लेकर जो फोरेंसिक रिपोर्ट आई थी, उस सिलसिले में के कविता से पूछताछ करनी है। ईडी सूत्रों के अनुसार कविता और केजरीवाल से एक ही जैसे सवाल अलग-अलग बैठाकर किए जाएंगे। इसके बाद दिए गए जवाबों में विरोधा भास मिलने पर दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़े: ईडी की ताकत को जान लेना जरूरी है… बिना वारंट के भी कर सकते हैं गिरफ्तारी…!

आप तक 100 करोड़ रुपये पहुंचाए

ईडी की जांच में सामने आया कि बीआरएस नेता के जरिए आप और नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचे थे। जिसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान हुआ था। दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पहले ही हिरासत में हैं। इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जहां अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहने वाले हैं।