‘दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है वो हैं अरविंद केजरीवाल…’ सीएम चुने जाने के बाद बोलीं आतिशी
Delhi New CM Atishi: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली का एक ही सीएम है और वो हैं अरविंद केजरीवाल। आतिशी ने कहा कि मुझे आज बहुत दुख है कि दिल्ली के चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। कृप्या करके मुझे आज माला ना पहनाएं, मिठाई ना खिलाएं, आज मेरा दिल बहुत दुखी है।
#WATCH | Delhi: Atishi addresses the media for the first time after being elected as the leader of Delhi AAP legislative party and the new CM.
She says, "First of all, I would like to thank the popular CM of Delhi, AAP national convener and my guru – Arvind Kejriwal. He gave me… pic.twitter.com/kn9fVRILnx
— ANI (@ANI) September 17, 2024
‘मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं’
आतिशी ने कहा, ” मैं सबसे पहले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया, मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं। जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और इस जिम्मेदारी के लिए मुझ पर भरोसा किया। ये सिर्फ आम आदमी पार्टी में हो सकता है, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हो सकता है कि एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बने। मैं एक साधाराण परिवार से आती हूं। शायद किसी और पार्टी में होती तो चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। लेकिन अरविंद केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया, मुझे विधायक बनाया, मुझे मंत्री बनाया और आज मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है।”
आतिशी ने आगे कहा, ”मैं खुश हीं कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे पर इतना भरोसा किया। लेकिन जितना सुख आज मेंरे मन में हैं, आज उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है। दुख इस लिए है कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी आज इस्तीफा दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की ओर से और दिल्ली की 2 करोड़ की जनता की तरफ से मैं आज ये जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वो हैं अरविंद केजरीवाल। ”
ये भी पढ़ेंः आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुना गया विधायक दल का नेता
‘अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार चलाऊंगी’
आतिशी ने कहा, ” जब तक मैं इस बड़ी ज़िम्मेदारी को निभा रही हूँ, मेरा केवल एक ही लक्ष्य होगा, मैं दिल्ली के लोगों की सुरक्षा करने की कोशिश करूंगी और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार चलाऊंगी। दिल्ली के मतदाता जानते हैं कि यदि अरविंद केजरीवाल को फिर से नहीं चुना गया, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली योजनाएं प्रभावित होंगी।”
हालांकि, नई मुख्यमंत्री के सामने कई चुनौतियां भी हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव सिर्फ छह महीने दूर हैं। आम आदमी पार्टी को न केवल बीजेपी से बल्कि उभरती हुई कांग्रेस से भी निपटना होगा।
अरविंद केजरीवाल के समर्थन वाली आतिशी को आज दिन में सर्वसम्मति से आप विधायकों ने अगली मुख्यमंत्री के रूप में चुना। पिछले सप्ताह, केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे।