दिल्ली की जनता बारिश के पानी में डूबी और सिसोदिया जेल से बाहर आकर जश्न में डूबे!

Manish Sisodia bail celebration: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है। एक तरफ जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जब से बाहर आए हैं तब से लगातार जश्न ही मना रहे हैं।

इस मुद्दे पर दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन वापस पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही कांग्रेस को आम आदमी पार्टी पर हमला करने का मौका मिल गया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव लगातार आम आदमी पार्टी पर एक के बाद एक हमला बोल रहे हैं। देवेंद्र यादव ने का कहना है कि आप पार्टी मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचारी होने से ध्यान हटाने के लिए पदयात्रा का पाखंड करना चाहती है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि 10 वर्षों में भ्रष्टाचार और बदहाली के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली आम आदमी पार्टी भारी बारिश से जल भराव, नालों, नालियों, पार्कों में डूबने इमारतों के गिरने और सड़कों पर दुर्घटनाओं में लोगों की हो रही मौतों पर संवेदना प्रकट करने की जगह सिसोदिया के बेल पर जेल से बाहर आने पर जश्न मना रही है। उन्होंने कहा की मनीष सिसोदिया का बयान है कि ”मैं खून पसीना बहाने बेल पर बाहर आया हूं।” उनके इस बात से ये स्पष्ट है कि मनीष सिसोदिया स्वयं जानते हैं कि फिर से कभी भी वे जेल जा सकते हैं।

आप के नेता जश्न में डूबे है

कांग्रेस के नेता ने कहा कि पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से दिल्ली फिर एक बार डूब गई। 86 प्रतिशत लोग जल भराव से पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। सड़कों और पुलों के नीचे भरे पानी में गाड़िया डूब गई हैं। वहीं रिहायशी इलाकों में पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। राजधानी के चाणक्यपुरी में पानी भरने के बाद सरकारों की विफलता और भ्रष्टाचार खुल कर समाने आ गया है।

पार्क में भरे पानी में डूब कर 7 वर्षीय बच्चे की मौत

पार्क में भरे पानी में डूब कर 7 वर्षीय बच्चे की मौत ने पार्कों की खस्ता हालत को बता दिया। दिल्ली में बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी केजरीवाल सरकार ने ड्रेनेज सफाई सहित सभी क्षेत्रों में भरपूर भ्रष्टाचार किया है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र, आबकारी मामले में, परिवहन के क्षेत्र, पर्यावरण, यमुना सफाई, पानी, बिजली, सीवर, पेंशन, राशन कार्ड आदि हर जनता के कल्याण से जुड़े मामले में केजरीवाल सरकार और उसके मंत्री, विधायक, पार्षद व अधिकतर नेता भ्रष्टाचार के मामले दोषी है या भ्रष्टाचार के आरोप में फेहरिस्त है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल का निगम चुनावों में बयान दिया था कि निगम में हमें लाओं हम निगम को भ्रष्टाचारमुक्त और दिल्ली को स्वच्छ, साफ सुथरी बनाएंगे। देवेंद्र ने कहा कि दिल्ली और निगम में दोनो में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भाजपा और आम आदमी पार्टी में आपसी तनातनी के बाद दिल्ली की बदहाली चरम पर है।

लोग मर रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार राजनीतिक प्रंपच कर रही है

देवेन्द्र यादव ने आगे कहा कि भाजपा दिल्ली में जल भराव, करंट से मरने वालों को न्याय दिलाने की जगह अपना राजनीतिक प्रपंच खेलकर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की मासिक बैठकों व जनता के अधिकारों की लड़ाई के लिए चल रहे कार्यक्रमों का ही अनुसरण करके भाजपा स्वास्थ्य शिविर लगाने का दिखावा कर रही है, जबकि उन्हें मालूम है कि वे दिल्ली विधानसभा में कभी बहुमत में नहीं आऐंगे।

सिसौदिया दिल्ली की जनता को सुना रहे हैं तिहाड़ की कहानी

देवेन्द्र यादव ने जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया से पूछा कि क्या वो शराब घोटाले के आरोपी होने का सच मिटा सकते है? 14 अगस्त से पदयात्रा शुरू करने पर जनता उनसे शराब घोटाले के भ्रष्टाचार का हिसाब और जवाब मांगेगी, तब वे मानवता के आधार पर लोगों से नजरे मिला पाऐंगे। उन्होंने कहा कि अपनी जमीन खोती आम आदमी पार्टी को उबारने का प्रयास क्या बेल पर बाहर आए, कोर्ट की निगरानी में रहने वाले सिसोदिया लोगों को अपने जेल की कहानी सुनाने वाले है, क्योंकि आम आदमी पार्टी कार्यालय में बाहर आने के बाद उन्होंने यही सब किया था। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की नाकामियों और लोगों के लिए होने वाले कामों पर ध्यान दें।