Kailash Gehlot hoist national flag: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी का नाम 15 अगस्त के कार्यक्रम में ध्वजारोहण के लिए आगे किया था, जिस पर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि LG ने 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत का नाम नामित किया है।
आतिशी ने क्या कहा?
वहीं इससे पहले आतिशी ने झंडा फहराने के मामले में उनके नाम पर रोक लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा था कि उन्हें झंड़ा फहराने से रोका जा रहा है। जनता द्वारा चूनी हुई सरकार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने LG की तुलना वायसराय करते हुए कहा कि नए वायसराय आए हैं, वे राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं।
अधिकारियों ने आदेश मानने से किया इनकार
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 15 अगस्त के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली की चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री को ध्वजारोहण करने का अधिकार है। केजरीवाल जी अभी न्यायिक हिरासत में है। इसलिए उन्होंने झंडा फहराने के लिए मुझे कहा था। इस संबंध में उन्होंने पत्र लिखकर भी जानकारी दी थी। लेकिन अधिकारियों ने केजरीवाल जी के इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया।
केजरीवाल ने जताई थी ये इच्छा
शराब घोटाला केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को अपनी जगह मंत्री आतिशी के झंड़ा फहराने की इच्छा जताई थी। इस संबंध में उन्होंने उपराज्यपाल को एक पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी जगह मंत्री आतिशी को 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन दिल्ली के एलजी ने आतिशी की जगह दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत का नाम झंडा फहराने के लिए नामित कर दिया है।