दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर जिसे दिल्ली का दाऊद भी कहा जाता है, फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा है। लेकिन नीरज बवाना का गिरोह भी लॉरेंस बिश्नोई की तरह जेल में रहते हुए संचालित होता है और इसे दिल्ली से दाऊद नीरज बवाना संचालित करता है। दिल्ली पुलिस और एनआईए पिछले कुछ समय से नीरज बावा के लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कस रही है और एक-एक कर गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले कुछ महीनों से दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
आरोपी मार्शल आर्ट ताइक्वांडो का खिलाड़ी है
गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रवीण हुडा बताया जा रहा है और वह नीरज बावा के गिरोह में शामिल होने से पहले मार्शल आर्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रवीण हुडा गैंगस्टर नीरज बवानिया और नवीन भांजा गैंग का साथी था और उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने चचेरे चाचा के अपहरण और हत्या के जघन्य मामले में 2019 से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था. उन्होंने मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में रजत पदक जीता है। उसके पास से एक आधुनिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. हरियाणा पुलिस ने उनसे रु. 10 हजार का इनाम घोषित किया गया.
चचेरे भाई का अपहरण कर हत्या कर दी गई
चाचा की हत्या के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण हुडा का अपने चाचा हरीश हुडा से पैसे को लेकर विवाद था क्योंकि उसके चाचा हरीश ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पैसे लिए थे. हालांकि, प्रवीण को रेलवे में नौकरी नहीं मिली और उसने हरीश से पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरवरी 2019 में रोहतक के सिविल लाइंस इलाके से हरीश का अपहरण कर लिया और बाद में दिल्ली के कंझावला इलाके में उसकी हत्या कर दी। इस मामले में हरियाणा के रोहतक के सिविल लाइंस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में हत्या की धाराएं जोड़ दी गईं.
हरियाणा पुलिस ने रखा इनाम
इस मामले में प्रवीण हुडा का नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम रखा था और वह नीरज बावा के नवीन भंजनी गैंग में शामिल था और बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था.
पुलिस की आगे की जांच शुरू हो गई है
आरोपी ने 12वीं तक पढ़ाई की है और उसके पिता बीएसएफ में नौकरी करते हैं. 2018 में उसे दिल्ली के अमनविहार थाना क्षेत्र में घुसपैठ और गोलीबारी के एक मामले में उठाया गया था. उस घटना में उन्हें भी गोली लगी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है.
रिपोर्ट: देवनाथ पांडे, दिल्ली
Leave a Reply