Delhi Vada Pav Girl

Delhi Vada Pav Girl: दिल्ली वड़ा पाव गर्ल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, इस तरह लगती है खाने के लिए लोगों की भीड़

Delhi Vada Pav Girl: सोशल मीडिया आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख कभी हैरानी होती है तो कुछ बहुत इमोशनल होती है। अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह एक लड़की को फूट-फूटकर रो रही है। बता दें कि इस लड़की को ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। इसका नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है जो फुटपाथ पर स्टॉल लगाकर मुंबई की फेमस फूड वड़ा पाव बेचती है। इनका वड़ा पाव काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वायरल वीडियो को फूडवॉल्स नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि गर्ल रोते हुए वड़ा पाव बेच रही है। इस दौरान वह कुछ शिकायत भी कर रही है। वीडियो में वह कहती है कि उनकी स्टॉल को बंद करवाने के लिए एमसीडी वाले उनके पीछे पड़े है। मैं इन्हें समय पर पैसे दे भी रही हूं लेकिन यह मेरा स्टॉल फिर भी बंद करना चाह रहे हैं। वह किसी से फ़ोन पर इस समयस्या को लेकर मदद मांग रही है।

 

यूजर्स ने दिया वीडियो पर रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा की एमसीडी से स्टॉल के लिए अनुमति मांगने की सलाह दी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा यह किसी पुरुष या महिला का सवाल नहीं है। यह फूड स्टॉल सरकारी जमीन पर एक तरह से कब्जा है। आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है, साथ ही बताया कि लाइसेंस की कीमत बेहद ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े: Ajay Devgn Film: अब इस अपकमिंग फिल्म में मचाएंगे अजय देवगन धमाल, इस दिन रिलीज़ होगी ‘दे दे प्यार दे’ 2

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें