राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों में बीते मंगलवार से ठंड बढ़ी है। ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी बढ़ा है, जिससे विजिबिलिटी लगभग जीरो हो चुकी है। विजिबिलिटी जोरी होने का असर सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से लेकर फ्लाइट, ट्रेन तक पर पड़ा है। इतना ही नहीं इसको लेकर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एडवाइडरी जारी की है।
विजिबिलिटी हुई जीरो
देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान गिरने के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है। जिसके कारण कई फ्लाइटों को कैंसिल करना पड़ा है, वहीं कई ट्रेनों की रफ्तार थम चुकी है। जिससे वो कई घंटे से देर से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। वहीं दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) ने घने कोहरे के कारण एक एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने यात्रियों को इस एडवाइजरी में घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया है।
आईजीआई ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है। वहीं एडवाइजरी में आगे ये भी कहा गया है कि जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति का पता करने की सलाह दी है।
रोड पर कोहरे के कारण बढ़ा ट्रैफिक
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। जिस कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। वहीं इसका असर रोड पर भी दिखा है, जहां ट्रैफिक स्लो रहा है। दिल्ली में खासकर द्वारका एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग जीरो थी, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।
ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
इसके अलावा कोहरे ने ट्रेन सेवाओं को भी बाधित किया है। बता दें कि कोहरे के कारण देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। खबरों के मुताबिक प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट में गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस और बिहार से आने वाली ट्रेने भी शामिल हैं। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:Weather Warning: क्रिसमिस पर यलो अलर्ट, देश के कई हिस्सों में बिगड़ा मौसम, जानें कहां होगी बारिश