Dewas Bus News

Dewas Bus News: चलती तीर्थ यात्री बस में लगी आग, मुसाफिरों ने खिड़की तोड़ बचाई जान, लाखों का सामान हुआ खाक…

Dewas Bus News: मध्यप्रदेश के देवास (Dewas) जिले में एक तीर्थ यात्री बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के बैंक नोट प्रेस (Bank Note Press) थाना क्षेत्र मक्सी रोड बाईपास की है। जैसे ही आग की भनक बस में बैठे 100 यात्रियों को लगी तो मुसाफिरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जिस वक्त आग लगी उस दौरान मुसाफिर सो रहे थे।

आग लगने से यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बस में सवार मुसाफिरों का सामान जलकर खाक हो चुका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी मिली और उन्होंने घटनास्थल पर जाकर मोर्चा संभाला। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं यात्रियों ने बताया कि वे रामनवमी और गुड़ी पड़वा मनाने के लिए नेपाल जा रहे थे।

आग लगने से बस में मची भगदड़

बता दें कि बस महाराष्ट्र के पुणे से यूपी के बलिया जा रही थी। बस मुसाफिरों से ओवरलोड थी, जिस वजह से मक्सी बाईपास के पास बस का टायर फट गया और आग लग गई। आग लगने से यात्री घबरा गए और बस में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने बस का इमरजेंसी गेट तोड़ दिया और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, वहीं कुछ सवारियों ने खिड़की से कूंदकर खुद को बचाया।

आग की तपटें इतनी तेज थीं, कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। आगजनी की सूचनी पुलिस और फायर ब्रिगेड (fire brigade) टीम को दी गई। दोनों टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने दूसरे वाहनों का इंतजाम करके मुसाफिरों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया। आगजनी में मुसाफिरों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें :  Lok Sabha Election 2024: PM Modi in Nawada प्रधानमंत्री ने नवादा की सभा से भरी हुंकार,कहा भ्ष्टाचार पर वार रहेगा जारी,पीएम के निशाने पर रहे लालू और कांग्रेस,नीतीश बोले बिहार में अब नहीं आएगा जंगलराज