dhanteras gold and silver purity check

Dhanterash 2024: धनतेरस पर खरीदारी करने जा रहे हैं, तो अपने मोबाइल से ऐसे करे नकली सोने-चांदी की पहचान

Dhanterash 2024: 29 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। आज के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन कई बार लोग सोने-चांदी की गुणवक्ता को लेकर कन्फ़्यूज हो जाते हैं। उन्हे समझ में नहीं आता की दुकानदार उन्हे जो सोने-चांदी के आभूषण या सामना दे रहा है, वह असली है या नकली। धनतेरस के दिन इस तरह की धोखाधड़ी से बचने और ज्वैलरी की प्योरिटी की पहचान के लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में बस एक प्योरिटी चेक ऐप डाउनलोड करना होगा।

क्या करना होगा?

सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोम नें BIS का एक ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप में आपको एक्यूआईडी (AQUID) नंबर दर्ज करना पड़ेगा। यह नंबर हर ज्वैलरी पर लिखा होता। आप जो आभूषण खरीदना चाहते हैं उस पर भी आपको ये नंबर लिखा मिल जाएगा। इस नंबर को ऐप में दर्ज कर सबमिट कर दें। इसके बाद कुछ ही देर में आपको पता चल जाएगा कि आपने जो ज्वैलरी खरीदी है वह असली है या नकली।

BIS Care App

बता दें कि BIS एक सरकारी संस्थान है। इसके ऑफिशिल वेबसाइट www.bis.gov.in है। इस पर आपको हॉलमार्किंग से जुड़ी सभी डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी।

नकली मिलने पर क्या करे?

अगर कभी भी आपकी खरीदी हुई गोल्ड ज्वैलरी नकली निकलती है तो आप BIS पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। मुआवजे के लिए आपको क्लेम करना होगा। BIS के नियमों के अनुसार सोना-चांदी के सामान में कोई भी कमी पाए जाने पर ज्वैलर्स को गहने की कीमत का दोगुना पैसा मुआवजे के तौर पर देना होगा। इसके अलावा ज्वैलर्स को टेस्ट चार्ज भी देना पड़ेगा।

gold and silver purity check

ये भी पढ़ेंः 

इस बार की दिवाली बहुत खास, 500 साल बाद प्रभु राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होंगे: PM मोदी

दिवाली 31 अक्टूबर, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को क्यों? जानें वजह

Dhanteras 2024 Celebration: आज देश भर में रहेगी धनतेरस की धूम, जानें अपने शहर में खरीदारी का मुहूर्त