loader

Dhar Bhojshala Survey: धार की भोजशाला में ASI की टीम का सर्वे जारी, आज होगा हनुमान चालीसा के पाठ आयोजन

Dhar Bhojshala Survey

Dhar Bhojshala Survey: हाल ही में ज्ञानवापी का मामला खूब सुर्ख़ियों में रहा था। अब मध्यप्रदेश के धार में स्थित भोजशाला का मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है। धार की भोजशाला (Dhar Bhojshala Survey) के इतिहास को लेकर कई तरह के दावें किए जा रहे है। अब सभी की निगाहें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद ASI के सर्वे पर टिकी हुई है। पिछले पांच दिन से लगातार इस जगह ASI की टीम का सर्वे कर रही है। जिसकी रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि यहां कमल मस्जिद या सरस्वती मंदिर?

आज होगा हनुमान चालीसा के पाठ आयोजन:

बता दें धार की भोजशाला को लेकर हिन्दू पक्ष यहां मंदिर होने का दावा कर रही है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सर्वे की अर्जी लगाई गई थी। फिलहाल इसको लेकर ASI की टीम का सर्वे जारी है। वहीं मंगलवार को यहां हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा। इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने हिंदू समाज को पूजा-पाठ करने की अनुमति दी गई है। बता दें पूजा-पाठ के साथ यहां आज भी ASI की टीम सर्वे जारी रखेगी।

इमारत के पिछले भाग का सर्वे:

बता दें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम पिछले चार दिन से लगातार यहां अलग-अलग स्थानों के सर्वे में जुटी है। सर्वे के पांचवें दिन यानी आज भोजशाला की इमारत के पिछले भाग का सर्वे होगा। हिन्दू पक्ष के पूजा-पाठ के आयोजन को लेकर आज इमारत के अंदर के हिस्से का सर्वेक्षण करना संभव नहीं था। ऐसे में ASI की टीम ने ईमारत के पिछले हिस्से का सर्वे का फैसला किया है। इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर सभी काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे है।

धार की भोजशाला का क्या विवाद..?

बता दें यहां भी पिछले कई दशकों से हिन्दू और मुस्लिम पक्ष अपना-अपना अलग दावा कर रहे है। जहां हिन्दू पक्ष यहां देवी वाग्देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर होने का दावा करते आ रहे है। वहीं मुस्लिम पक्ष कमल मौला मस्जिद का स्थान बताता है। अब ASI के सर्वे रिपोर्ट से इस मसले का हल निकलने के पूरे आसार नज़र आ रहे है।

यह भी पढ़े: CONGRESS 6TH LOKSABHA2024 LIST: इस लिस्ट में राजस्थान को रखा फोकस में, जानिए नए नाम…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]