Dharavi Cylinder Blast: मुंबई का धारावी इलाका सोमवार रात अचानक धमाकों की आवाज़ से कांप उठा। एक ट्रक, जिसमें एलपीजी सिलेंडरों का ढेर भरा था, देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। आग इतनी भीषण थी कि लपटें आसमान छूने लगीं और काले धुएं का गुबार दूर-दूर से देखा गया।
धमाके पर धमाका, सिलेंडर फटते गए
ये खौफनाक मंजर धारावी लिंक रोड पर रात करीब 10 बजे सामने आया। ट्रक में भरे सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके होते गए। हर धमाके के साथ इलाके में दहशत फैलती गई। लोग अपने घरों की खिड़कियों से झांकते रहे और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
जैसे ही खबर मिली, मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। शुरुआत में इसे लेवल-1 की आग माना गया, लेकिन हालात बिगड़ते देख महज 1 मिनट में लेवल-2 घोषित कर दिया गया। 19 दमकल गाड़ियों के साथ आग बुझाने का काम शुरू हुआ।
बाल-बाल बची ज़िंदगियां
खुशकिस्मती रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद किसी की जान नहीं गई। हालांकि, ट्रक के पास खड़ी तीन-चार गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गईं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की पहचान कर ली है और उससे पूछताछ की तैयारी में है।
सड़क बंद, बसों का रूट बदला
आग लगते ही ऐहतियातन धारावी डिपो के पास वाली सड़क बंद कर दी गई। BEST ने कई बसों के रूट डायवर्ट कर दिए। रूट नंबर 7, 22, 25, A25, 312, 341, 411 और 302 को नए रास्ते से चलाया गया। बसें बीकेसी से धारावी टी-जंक्शन होते हुए सायन अस्पताल की ओर भेजी गईं।
पुलिस और अफसर मौके पर डटे रहे
धारावी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर, जोन-5 के असिस्टेंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। पूरी टीम ने मोर्चा संभालते हुए हालात पर काबू पाया। अफसरों ने बताया कि अब आग बुझा दी गई है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जांच में लगता है कि आग ट्रक में रखे सिलेंडरों से फैली। बाकी जांच जारी है।” मुंबईकरों के लिए राहत की बात ये रही कि इतनी बड़ी आग और सिलेंडर ब्लास्ट के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है और पुलिस आग लगने की असली वजह तलाश रही है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई हिस्सों में बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट