Dharmendra-Anita Raj: बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता धर्मेंद्र को उनकी दमदार पर्सनैलिटी की वजह से ‘हीमैन’ के नाम से जाना जाता है। धर्मेंद्र के बारे में ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां उनके लिए इतनी दीवानी थी कि अपने तकिए के नीचे उनकी फोटो रखकर सोती थीं। धर्मेंद्र की अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी पर लाखों लड़कियां फिदा थीं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेसेस के बीच भी उनका एक अलग ही चार्म था।
हालांकि, धर्मेंद्र भी कुछ कम नहीं थे। हेमा मालिनी संग उनके प्यार के किस्से और शादी की कहानी तो सब जानते ही हैं। लोगों को यह भी पता होगा कि जब धर्मेंद्र ने हेमा संग शादी की, तब वह पहले से ही प्रकाश कौर संग शादीशुदा और चार बच्चों (सनी, बॉबी, अजिता और विजेता) के पिता थे। हालांकि, जब पहली पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया, तो उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल लिया था।
जब धर्मेंद्र को अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस से हुआ प्यार
धर्मेंद्र और हेमा की शादी में सब अच्छा चल रहा था, लेकिन दोनों के बीच अब एक और एक्ट्रेस आ गई थी। जी हां, हेमा से शादी के करने के बाद धर्मेंद्र अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि अनीता राज हैं। जी हां, अनीता राज और धर्मेंद्र ने फिल्म ‘नौकर बीवी का’ में एक साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थीं।
हेमा की वजह से धर्मेंद्र ने बना ली थी अनीता राज से दूरी
इस फिल्म के बाद से दोनों काफी वक्त साथ में बिताने लगे थे। हालांकि, जब दोनों के अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगीं, तो हेमा मालिनी को धर्मेंद्र और अनीता के रिश्ते के बारे में पता चला। इन खबरों को सुनकर हेमा मालिनी काफी नाराज हो गई थीं। कहा जाता है कि हेमा की नाराजगी देख धर्मेंद्र ने अनीता से दूरी बना ली थी और उनके साथ फिल्में करना बंद कर दी थी, जबकि दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी थीं।
अनीता राज का करियर
बता दें कि अनीता राज अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं। उन्हें देखकर कोई यह नहीं बता सकता कि वह 60 की उम्र पार कर चुकी हैं। फिलहाल, वह छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं और कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। वहीं, उनकी सुपरहिट फिल्मों में ‘प्रेम गीत’ (1981), ‘जरा सी ज़िंदगी’ (1983), ‘नौकर बीवी का’ (1983), ‘गुलामी’ (1985) और ‘चार दिन की चांदनी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- Saif-kareena divorce: करीना कपूर खान और सैफ अली खान लेंगे तलाक? ज्योतिषी ने कहा- ‘1.5 साल के भीतर…’
- IIFA 2025 में छाए ‘पंचायत’ के सचिव जी, कृति सेनन-विक्रांत मैसी ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
- Women’s day Special: SRK से अक्षय कुमार की मैनेजर तक, ये हैं वो महिलाएं जो स्टार्स के काम को करती हैं मैनेज