Shabana Azmi के साथ Kissing scene पर पहली बार बोले Dharmendra, कहा ‘ये तो मेरे दाएं हाथ का खेल था’

हाल ही में रिलीज़ हुवी Ranveer Singh और Alia Bhatt की ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani’  फिल्म ठेअटरेस में बहोत अच्छा कर रही है । ओपनिंग डे पर फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया और रिलीज के बाद से फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म से Dharmendra और Shabana Azmi का Kissing scene चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, इस पर सभी अपने reaction दे रहे हैं। इस बीच अब खुद अभिनेता धर्मेंद्र ने भी इस पर अपना reaction दिया है।

यह भी पढ़ें – OMG-2 फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, शिव दूत के रूप में नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार

धर्मेंद्र ने ऐसे दिया जवाब

दरअसल, हाल ही में ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में Dharmendra से इस बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने जवाब दिया कि ‘मुझे काफी मैसेज और कॉल्स आ रही हैं कि ये कर दिया वो कर दिया। मैं कहता हूं ये तो मेरे दाएं हाथ का खेल था।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो को फिर से देखिए 

Dharmendra का जवाब सुनकर सभी लोग हंसने लगे और Alia Bhatt तो इस पर शर्मा गई। इतना ही नहीं बल्कि Dharmendra के जवाब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब फैंस भी अपना reaction दे रहे हैं।

शबाना आजमी ने भी दिया था वीडियो का रिएक्शन

बताते चलें कि हाल ही में शबाना आजमी ने भी इस पर अपना reaction दिया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगा नहीं था कि ऐसा करने से इतना हंगामा मच जाएगा’ स्क्रीन पर जब किंसिग सीन होता है तो लोग हंसने लगते हैं और Hooting करते हैं, लेकिन शूटिंग के समय ये न तो कोई मुद्दा था और न इस बारे में किसी ने सोचा था। हां ये बात सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा Kissing scene नहीं किए हैं, लेकिन ये बात भी गलत नहीं है कि Dharmendra जैसे हैंडसम शख्स को कौन किस नहीं करना चाहेगा।’

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।