Dheeraj Sahu Cash: कांग्रेस सांसद से मिले 150 करोड़ रुपये कैश, पीएम बोले- लूट की पाई-पाई लौटानी पड़ेगी
Dheeraj Sahu Cash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे है। उन्होंने पिछले 9 साल से ज्यादा समय में देश को विश्वपटल पर एक ख़ास पहचान दिलाई है। उनके कार्यकाल में ED और आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई भ्रष्टाचार के केस का पर्दाफाश (Dheeraj Sahu Cash) किया है। इस समय देशभर में झरखंड के एक कांग्रेस सांसद की चर्चा खूब हो रही है। उनके ठिकानों से छापेमारी के दौरान एजेंसी को इतना कैश मिला है कि उससे गिनने में दो से तीन दिन लग गए। अब उसको लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर तंज कसा है।
कांग्रेस सांसद से मिले 150 करोड़ रुपये कैश:
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी में आयकर विभाग को 200 करोड़ रुपये नकदी मिली है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद का शराब का बड़ा कारोबार है। उन पर टैक्स चोरी का आरोप है। जब आयकर के अधिकारी ने छापामारी की तो वो इतना कैश देखकर हैरान रह गए। कैश की गिनती में दो से तीन दिन लग गए। जबकि उनको ट्रक में भरकर ले जाया गया। कैश की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें… 😂😂😂
जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
❌❌❌💵 💵 💵❌❌❌ pic.twitter.com/O2pEA4QTOj
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2023
पीएम बोले- लूट की पाई-पाई लौटानी पड़ेगी:
बता दें पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा से ही रहे है। उन्होंने किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ने की बात कहीं। अब जब कांग्रेस के सांसद के ठिकानों से एक साथ इतना कैश मिला तो पीएम मोदी ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।’
ED भी कर सकती है जांच:
बता दें इस मामले की चर्चा पिछले दो-तीन दिन से काफी देखने को मिल रही है। शराब कारोबार से जुड़े कांग्रेस सांसद से इतने कैश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। धीरज सांसद होने के साथ एक बड़े उद्योगपति हैं। आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज किया है। जांच में ED भी शामिल हो सकती है।
यह भी पढे़ं – Mahua Moitra Candidature: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द, आखिर क्या है आरोप ?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।