Dil Bechara 2: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का बनेगा सीक्वल ! भावुक हुए फैंस…
Dil Bechara 2: आखिर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कौन भूल सकता है… सुशांत को हिंदी सिनेमा जगत के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में से एक माना जाता था। साल 2020 में उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया. लेकिन सुशांत (Sushant Singh Rajput) आज भी अपने फैंस के दिलों में एक मीठी याद के तौर पर जिंदा हैं। सुशांत की एक्टिंग, उनका व्यक्तित्व, उनका संघर्ष और उनकी बुद्धिमत्ता को लोग हमेशा याद रखेंगे.
सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनकी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, जो उनकी आखिरी फिल्म थी। दिल बेचारा को जनता से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। सुशांत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ने सबको रुला दिया. फिल्म का निर्माण मुकेश छाबड़ा ने किया था। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
प्रोड्यूसर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट…
Dil Bechara 2
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) January 16, 2024
प्रोड्यूसर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही साल 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘दिल बेचारा’ का सीक्वल (Dil Bechara 2) बनाने की भी घोषणा की गई है। इस फिल्म से मुकेश छाबड़ा ने निर्देशन में डेब्यू किया था। ये फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ (The Fault in Our Stars) पर आधारित थी। फिल्म की रिलीज के कई साल बाद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल बेचारा 2.’
फिल्म ‘दिल बेचारा’ की बात करें तो इसमें सुशांत और संजना के अलावा सैफ अली खान, सास्वता चटर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी, सुनीत टंडन, माइकल मुथु, राजी विजय सारथी और सुब्बालक्ष्मी नजर आए थे। आपको बता दें कि इसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया था और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म की कहानी शशांक खेतान और सुप्रतिम सेन गुप्ता ने लिखी थी। दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी कैंसर रोगियों की भूमिका निभाते हैं जो सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।