Dilip Kumar Asma Story: अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे। हिंदी सिनेमा में जिन दिग्गज कलाकारों का नाम बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है उसमें दिलीप कुमार (Dilip Kumar Asma Story) का नाम पहले स्थान पर आता है। उन्हें देख कर कई लोगों ने अभिनय का हुनर सीखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप कुमार को चलता फिरता एक्टिंग स्कूल कहा जाता था और अपनी संजीदा अभिनय की वजह से उन्हें ट्रेजेडी किंग का खिताब भी दिया गया था। लेकिन उनसे जुड़ा एक किस्सा काफी सुर्ख़ियों में रहा था…
अभिनेत्री मधुबाला से अफेयर की चर्चा:
दिलीप कुमार की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती थी, उस दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला के अफेयर की भी काफी चर्चा रही थी। लेकिन 44 साल की उम्र में उन्होंने अपनी से 22 साल छोटी अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की दोनो अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद आसमा रहमान नाम की महिला से शादी की। लेकिन दोनों की यह शादी सिर्फ तीन साल तक चली। फिर दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। बताया जाता है कि दिलीप कुमार आसमा से हैदराबाद में क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे। वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ गया था।
सायरा ने दिलीप का साथ नहीं छोड़ा:
बता दें जब सायरा को दिलीप कुमार की दूसरी शादी की भनक लगी तो उन्हें इस बात का काफी काफी सदमा लगा। उनकी मैरिड लाइफ में अचानक भूचाल आ गया। कहा जाता है कि दिलीप कुमार ने अपने दूसरी महिला से प्रेम की बात सायरा को नहीं लगने दी थी। इन सब के बाद भी सायरा ने दिलीप कुमार का कभी साथ नही छोड़ा। जबकि दिलीप कुमार और आसमा का प्यार भी लंबे समय तक नहीं चल पाया था और सिर्फ तीन साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया था।
दिलीप कुमार की फेमस मूवी:
दिलीप कुमार की फिल्मों की बात करे तो अपने करियर के दौर में उन्होंने विधाता, सौदागर, क्रांति,मधुमति, मुगले ए आज़म, शक्ति, मशाल, राम और श्याम और दास्तान समेत लगभग 22 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वहीं लंबी बीमारी की वजह से 7 जुलाई 2021 में 98 वर्ष में दिलीप ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखरी सांस ली।
यह भी पढ़ें – Bollywood: रणबीर कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्म बनी Animal, दंगल और गदर 2 को भी पीछे छोड़ा
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।