Dimuth Karunaratne Records: श्रीलंका क्रिकेट टीम का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। श्रीलंका की टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे संगकारा, जयवर्धने क्रिकेट को काफी समय पहले अलविदा कह चुके हैं। उनके जाने के बाद टीम का पतन होता गया। कई बड़े मौके पर श्रीलंका (Dimuth Karunaratne Records) की टीम इस दौरान क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। लेकिन इस दौरान उनकी टेस्ट टीम में दिमुथ करुणारत्ने ने प्रमुख भूमिका अदा की। अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करुणारत्ने ने इतिहास रचते हुए सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया।
सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे:
बता दें श्रीलंका की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दिमुथ करुणारत्ने पांचवें स्थान पर थे। लेकिन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया। अब दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं। करुणारत्ने अब 93 मैचों में 51.61 के औसत से 6990 रन बना चुके हैं। जबकि जयसूर्या ने अपने टेस्ट करियर में 6973 रन बनाए थे।
7 हज़ारी से बनने से 10 रन दूर:
श्रीलंका की टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने फिलहाल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 6990 रन बना चुके हैं। वो टेस्ट में 10 रन बनाने के साथ ही 7 हज़ारी के क्लब में शामिल हो जाएंगे। श्रीलंका के लिए टेस्ट में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी 7 हज़ार रनों के आंकड़े को पार कर पाए हैं। इसमें कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज का नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में दिमुथ करुणारत्ने का नामा भी जल्द ही शामिल हो जाएगा।
श्रीलंका के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
1. कुमार संगकारा – 134 टेस्ट मैच, 12400 रन
2. महेला जयवर्धने – 149 टेस्ट मैच, 11814 रन
3. एंजेलो मैथ्यूज – 111 टेस्ट मैच, 7731 रन
4. दिमुथ करुणारत्ने- 93 टेस्ट मैच, 6990 रन
5. सनथ जयसूर्या- 110 टेस्ट मैच, 6973 रन
ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट