Kantara 2: अगर आप सिनेमा का फैन है तो आपने पिछले साल एक फिल्म जरूर देखी होगी.. जी हां हम बात कर रहे है कंतारा की। कम बजट में बन रही ये फिल्म जब पिछले साल 30 सितंबर को रिलीज हुई थी तो लोगों ने इस पर निर्देशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था, लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म छोटा पैकेट बड़ा धमाका थी। अब एक बार यह फिल्म सुर्खियों में है क्योंकि जल्द ही दर्शकों को इस फिल्म का दूसरा पार्ट (Kantara 2) भी देखने को मिलेगा।
16 करोड़ में बनकर हो गई थी तैयार
फिल्म का निर्देशन और फिल्म की कहानी ऋषभ शेट्टी ने ही लिखी है। इसके साथ ही फिल्म का लीड किरदार भी उन्होंने ही निभाया है। बता दें कि उनकी एक्टिंग देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए थे। बता दें कि यह फिल्म 16 करोड़ था। बेहद कम बजट में तैयार हुई फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इस दिन से शुरु होगी दूसरे पार्ट की शूटिंग
इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और काफी समय से दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी मांग कर रहे थे। ऐसे में फिल्म मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि जल्दी ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट (Kantara 2) भी रिलीज किया जाएगा। इसी महीने की 27 तारीख को इस दूसरे पार्ट का मुहुर्त रखा गया है और उसी दिन से ही फिल्म कांतारा पार्ट 2 (Kantara 2) की शूटिंग भी शुरू होगी।
इसके लिए एक ग्रैंड सेट भी बनाया गया है। मुहूर्त में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागंदूर और दूसरे कलाकार मौजूद रहने वाले हैं जिसके बाद इसकी ऑफिशियल फोटोग्राफी भी होगी। हालांकि नए पार्ट में कास्ट में कितना बदलाव होगा इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।