Divya Agarwal Mehendi Ceremony

Divya Agarwal Mehendi Ceremony: दिव्या अग्रवाल ने अपने हाथों में रचाई मेहंदी, पति संग किया मेहंदी सेरेमनी में डांस

Divya Agarwal Mehendi Ceremony: बिग बॉस ओटीटी विनर अभी हाल में अपने शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि दिव्या अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी करने वाली है। एक्ट्रेस की शादी से पहले यानी की 19 फरवरी को उनकी मेहंदी रस्म थी, इस समय उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दिए पति के साथ मेहंदी के पोज़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ही दिव्या अग्रवाल की कल मेहंदी सेरेमनी थी, जिसमें वह अपने पति संग बहुत एन्जॉय कर रही है। साथ उनके साथ कई पोज़ में फोटो भी ले रही है। कपल का लुक भी बेहद कमाल है एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो दिख रहा है। दोनों कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इस लुक आई दिव्या

दिव्या अपने मेहंदी लुक में बेहद कमाल लग रही है एक्टेस ने ग्रीन और येलो साथ ही पिंक कलर का हेवी पटियाला सूट पहना है। उनका लुक पंजाबी है, साथ ही वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके होने वाली पति ने मेहंदी में पिंक कुर्ते-पजामे और क्रीम कलर की नेहरू जैकेट पहनी है जिसमें वह कमाल लग रहे हैं दोनों की जोड़ी जबरदस्त लग रही है।

सिंपल स्टाइल में होगी शादी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस की शादी बेहद सिंपल तरीके से होगी जिसके के लिए वह शादी अपने घर में ही करने वाले हैं। आज 20 फरवरी की शाम वह साथ फेरे लेने वाली है। यह बात एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ शेयर की है, सभी लोग इनकी शादी देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है और सभी बेहद खुश है। दिव्या ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ की विनर भी रह चुकी हैं।

यह भी पढ़े: Rituraj Singh Died: 60 साल की उम्र में अनुपमा’ के एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें