Divya Bharti Birthday Special

Divya Bharti Birthday Special : कैसे हुई थी ​एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत, आखिर क्या हुआ था 5 अप्रैल की रात

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Divya Bharti Birthday Special : दिव्या भारती 90 के दशक की सबसे (Divya Bharti Birthday Special) खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती थी। दिव्या ने अपनी खूबसूरती और मासमियत से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली ​थी। 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या बचपन में फिल्मों में काम करने का सपना देखा करती थी।

बस एक दिन स्कूल की पढ़ाई से बचने के लिए एक्टिंग की दुनिया में आई और देखते ही देखते सभी के दिलों पर छा गई। महज 3 साल के अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी। लेकिन बॉलीवुड का यह सितारा​ जितनी तेजी से लोगों के बीच चमका उतनी ही तेजी से अस्त हो गया था। आज भले ही दिव्या भारती हमारे बीच नहीं है लेकिन आज हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे है।

दिव्या का फिल्मी सफर:-

 

Divya Bharti Birthday Special

 

एक्ट्रेस दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। बचपन से ही फिल्मों में काम करने का सपना देखा करती थी। वह अपनी एक्टिंग के पीछे इतना पागल थी कि उन्होंने 16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने नौवी क्लास में पढ़ाई छोड़ दी थी। साल 1990 में दिव्या ने रामानायडू की तेलुगू फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से एक्टिंग की दुनिया मे कदम रखा और यह फिल्म सुपरहिट रही। दिव्या ने कई साउथ की फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में साल 1992 में आई फिल्म ‘विश्वात्मा’ से अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में अभिनेत्री ने सनी देओल, अमरीश पुरी, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह के मुख्य भूमिका में थे।

डायरेक्टर से की छुपकर शादी:-

 

Divya Bharti Birthday Special

फिल्मों के दौरान दिव्या और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के बीच अफेयर शुरू हो गया। दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया की नजर से छुपा कर रखा। कुछ समय तक डे​ट करने के बाद दोनों ने 10 मई 1992 को छुपकर शादी कर ली। कहा जाता हैं कि साजिद नाडियाडवाला से शादी के लिए दिव्या ने अपना धर्म बदल लिया था और अपना ​नाम दिव्या से सना कर लिया था। हालांकि दिव्या के करियर पर कोई असर ना हो इस वजह से दोनों ने इस शादी को काफी समय तक दुनिया से छुपा कर रखा।

जब दिव्या ने खरीदा अपना फ्लैट:-

 

Divya Bharti Birthday Special

दिव्या शुरू से ही मुंबई में अपना एक घर लेना चाहती थी। खबरों के अनुसार 1993 में साजिद ने दिव्या के लिए वर्सोवा इलाके में पांचवीं मंजिल पर एक फ्लैट लिया। जो किराए पर था। उनके घर पर अक्सर रिश्तेदार आते जाते रहते थे। हादसे वाले दिन यानी 5 अप्रैल 1993 को दिव्या हैदराबाद से मुंबई लौटी और वह बेहद खुश थी। क्योंकि उसी दिन उन्होंने अपने खुद के घर के लिए एक फ्लैट की डील साइन की थी। 5 अप्रैल की शाम को दिव्या की दोस्त नीता लुल्ला और उनके पति श्याम लुल्ला उनके साथ फ्लैट पर मौजूद थे। दिव्या की मेड किचन में काम कर रही थी।

अचानक 5वीं मंजिल से गिर पड़ी दिव्या:-

खबरों के अनुसार दिव्या,नीता और उनके पति श्याम तीनों लिविंग एरिया में ड्रिंक कर रहे थे। सभी से बातें करते हुए दिव्या घर की खिड़की के पास गई। जहां पर ग्रिल नहीं लगी थी। दिव्या उसी खिड़की के पास बैठ गई और जब वह वापिस उठने के लिए खड़ी तो उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और वह अचानक से पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गईं और उनका पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया।

 

Divya Bharti Birthday Special

 

उन्हें जल्द ही पास के अस्पताल ले जाया गया जहां सिर में ​गहरी चोट की वजह से उन्होंनें थोड़ी देर में दम तोड़ दिया। दिव्या की मौत 5 अप्रैल 1993 में हुई थी। लेकिन आज भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। कुछ लोगों द्वारा उनके पति साजिद पर दिव्या की मौत का आरोप लगाया गया। लेकिन तहकीकात के बाद पता चला की सिर पर गहरी चोट की वजह से दिव्या की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Sridevi Death Anniversary: बेटियों को वाशरूम की कुंडी नहीं लगाने देती थी श्रीदेवी, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी ​कुछ अनजानी बातें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।