भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही थीं, तभी अचानक एयरपोर्ट के रनवे पर एक कुत्ता नज़र आया और उस कुत्ते ने पूरी एयरपोर्ट अथॉरिटी की नाक में दम कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अपने देश लौटने से ठीक एक घंटे पहले ये सब हुआ। इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी काफी घबरा गई।
कुत्ता पार्क किए गए वीवीआईपी प्लेन के पास पहुंचा और वहां से डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर प्लेन तक पहुंच गया। कुत्ते को रनवे पर पहुंचने से रोकने के लिए चार जीपों को दौड़ाना पड़ा। अंत में कुत्ते को कार्गो साइड से बाहर निकाला गया।
आपको बता दें कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के रखरखाव में अक्सर चूक होती है और भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के आगमन के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उस वक्त एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ता हुआ कुत्ता नज़र आना सुरक्षा पर कई तरह के सवाल उठाता है.
Leave a Reply