Dolly Sohi Passes Away

Dolly Sohi Passes Away: टीवी की इस मशहुर एक्ट्रेस के घर में पसरा मातम, महज कुछ घंटों के अंतराल में दोनों बहनों की हुई मौत

Dolly Sohi Passes Away: छोटे पर्दे से एक चौकाने (Dolly Sohi Passes Away) वाला मामला सामने आया हैं। झनक टीवी सीरियल से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाली मशहूर एक्ट्रेस डॉली सोही का आज सुबह निधन हो गया हैं। डॉली का निधन उनके परिवार के लिए दूसरा सबसे बड़ा झटका है। क्योंकि इससे डॉली के निधन से कुछ घंटे पहले ही उनकी दूसरी बेटी अमनदीप की पीलिया की वजह से मौत हो गई थी। दोनों बहनों के निधने से परिवार सदमे में है।

सर्वाइकल कैंसर से जुझ रही थी डॉली:-

जानकारी के अनुसार डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। कल रात तबीयत बिगड़ने से उन्हें मुंबई के अपेालो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर आज सुबह 04 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। इस खबर के सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों बहनों के निधन पर श्रंद्धाजलि दे रहे है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

बता दें कि डॉली सोही छोटे पर्दे पर काफी चर्चित एक्ट्रेस थी। सर्वाइकल कैंसर होने के बाद भी उन्होंने काम करना जारी रखा। वह बिना वजह कभी भी छुट्टी या फिर ब्रेक नहीं लेती थी। लेकिन कुछ दिनों पहले ही सांस लेने में त​कलीफ और तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने काम से ब्रेक ले रखा था। वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपने हैल्थ को लेकर अपडेट करती रहती थी। उन्हें उम्मीद थी वह जल्दी ही कैंसर से ठीक हो जाएगी।

छोटे भाई मनप्रीत ने दी मौत की जानकारी:-

Dolly Sohi Passes Away

छोटे भाई मनप्रीत द्वारा अमनदीप और डॉली की मौत की पुष्टि की गई। उन्होंने मीडिया को बताया कि पीलिया की वजह अमनदीप की मौत गुरूवार को ही गई थी। उन्हें डीवाई पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं डॉली की कुछ दिनों से तबियत खराब थी। उन्हें सर्वाइकल कैंसर था। जो उनके फेफड़ो तक पहुंच गया था। जिसकी वजह से आज शुक्रवार की सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई।

डॉली की ऑनस्क्रीन बेटी ने कही ये बात:-

Dolly Sohi Passes Away

टीवी एक्टर कृशाल आहूजा ने कहा कि मुझे लगा था कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी और पहले से ज्यादा स्ट्रांग होकर वापिस आएगी। वह एक मजबूत महिला था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वहीं टीवी शो झनक में डॉली की ऑनस्क्रीन बेटी अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा ने कहा कि वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है। मैं ब्लैंक हूं। मैं हमेशा उनके संपर्क में रहती थी। हमारी आखिरी बार 20 फरवरी को बात हुई थी। इसके बाद उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया। इस खबर को बाहर आने देना मुश्किल है।

यह भी पढ़े: – National Creators Award 2024: जया किशोरी सहित 23 लोगों को पीएम मोदी नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से किया सम्मानित, जानें क्या बोले पीएम मोदी