Ranveer Singh shared post on instagram to revealing story of DON 3

Don 3 : Shahrukh Khan को रिपलेस करने पर Ranveer Singh ने शेयर किया पोस्ट, बोले- बचपन से मेरा यही सपना था..

फिल्म DON -3  में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जगह एनर्जी हाउस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में दिखने वाले है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली तब से ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैन फिल्म को बॉयकाट करने की बात कर रहे है। इसके साथ ही उनके फैन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को क्रिटीसाइज भी कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स भी दो गुटों मे बंट गए है, एक गुट रणवीर को सपोर्ट कर रहा है तो वहीं दूसरा गुट रणवीर को खरी-खोटी सुना रहा है। ऐसे में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस मामले में एक पोस्ट करते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की है।

बचपन से ही मेरा सपना था..
एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैपशन लिखा है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘भगवान! मैं ऐसा करने का सपना बहुत-बहुत लंबे समय से देख रहा था. बचपन में सभी की तरह इन फिल्मों से प्यार हुआ, इन फिल्मों को देखा और पूजा है। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान- हिंदी सिनेमा के G.O.A.T हैं. बचपन में बड़े होकर उनके जैसा बनने का सपना देखा, यही लोग वजह थे कि मैं एक एक्टर और ‘हिंदी फिल्म हीरो’ बनना चाहता था’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


मैं आपके विश्वास पर खरा उतर सकूंगा
रणवीर सिंह (Ranveer Singh Don 3) ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मेरी जिंदगी में उनके प्रभाव और असर को कम नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने मुझे एक इंसान और एक्टर के तौर पर शेप किया है। उनकी लीगेसी को आगे लेकर जाना मेरे बचपन के सपने जैसा है। इसके साथ ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘डॉन डायनेस्टी का हिस्सा होना, मैं समझता हूं कि यह कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस मुझे मौका देगी और मुझपर प्यार बरसाएगी, जैसे उन्होंने बीते कई सालों में अनगिनत किरदारों पर बरसाया। थैंक्यू फरहान और रितेश मुझपर विश्वास करने के लिए और मुझे यह सम्मान देने के लिए. मैं उम्मीद करता हूं कि आपके विश्वास पर खरा उतर सकूंगा.।

मैं अपना बेस्ट दूंगा..
रणवीर सिंह ने (Ranveer Singh Instagram) ने आखिरी में लिखा कि मेरे दो सुपरनोवा, द बिग बी और एस आर के, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको गर्व महसूस कराऊंगा और मेरी प्यारी ऑडियंस, हमेशा की तरह, वादा करता हूं…कि मैं आपको एंटरटेन करने के लिए अपना बेस्ट दूंगा…डॉन में डॉन की तरह। आपके प्यार के लिए शुक्रिया…।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।