एक तरफ बॉलीवुड फैंस ‘Gadar 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में एक बड़ा धमाका किया है। हाल ही में डायरेक्टर फरहान अख्तर ने ‘Don 3’ मूवी की ऑफिसियल अनाउंसमेंट करके फंस की एक्ससिटेमेंट बढ़ा दी हैं।
यह भी पढ़े – Bigg Boss OTT 2 : पूजा भट्ट के पास देखा गया एक फ़ोन, देखिए fans का क्या था रिएक्शन…
‘Don 3’ का हुआ टीजर रिलीज
बुधवार की सुबह फरहान ने सोशल मीडिया पर ‘Don 3’ का टीजर शेयर करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी। इस बार फिल्म में डॉन अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है । 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में एक्टर का शानदार नया लुक देखने को मिला ।
टीजर में ‘डॉन’ बने रणवीर, वे एक खूबसूरत और बड़ी सी बिल्डिंग में चेयर पर टशन में बैठे दिख रहे हैं। पीछे से एक दमदार voice over भी सुनाई देती है। इन पावरफुल लाइन्स के साथ रणवीर ‘डॉन’ के किरदार में डूबे दिखे । टीजर के अंत में जब वो पैर से जलते हुए लाइटर को उठाते हैं, सीन देख कर लगा कि इसका ट्रेलर भी काफी धमाकेदार होने वाला है ।
जिसमें कहा गया – शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को । मौत से खेलना जिंदगी है मेरी । जीतना ही मेरा काम है । तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है ।
शाहरुख खान की कमी फैंस को खाली जगह की तरह लग रही है
‘Don’ और ‘Don 2’ शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में से थीं । फैंस काफी लंबे से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे । दर्शकों की इच्छा पूरी करते हुए फरहान ने ‘Don 3’ बनानी शुरू की । उन्होंने शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाई थी, लेकिन ‘पठान’ की सक्सेस के बाद किंग खान सिर्फ बड़ी एक्शन फिल्में करना चाहते हैं ।
यही वजह है कि एक्टर ने ‘Don 3’ का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया । शाहरुख के बाद फिल्म के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया । टीजर में वो अच्छा परफॉर्म करते दिखे । अब देखना होगा कि फिल्म में रणवीर क्या कमाल करते हैं ।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply