loader

अमेरिका में ऐसा क्या खास करने जा रहे हैं एलॉन मस्क और भारतवंसी विवेक रामास्वामी!

elon musk and vivek ramaswamy

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (elon musk) और भारतवंसी विवेक रामास्वामी (vivek ramaswamy) को सरकार में अहम जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि 53 वर्षीय अरबपति मस्क और 39 वर्षीय पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी सरकार को बाहर से व्हाइट हाउस को सलाह और मार्गदर्शन देंगे।

ट्रंप ने मस्क और विवेक रामास्वामी के बारे में क्या बताया

ट्रंप ने यह भी कहा कि ये दोनों प्रबंधन और बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करके ‘व्यापक संरचनात्मक सुधार’ की दिशा में काम करेंगे। साथ ही सरकार में एक नए तरह का उद्यमिता दृष्टिकोण लाएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया।

interesting fact about donald trump

ट्रंप ने कहा, ” ये दो अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को समाप्त करने, अनावश्यक नियमों को हटाने, फिजूल खर्चों को कम करने और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करने का रास्ता तैयार करेंगे, जो ‘अमेरिका को बचाओ’ आंदोलन के लिए आवश्यक है।”

Doge की अगुवाई करें एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी

ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेट एफिशियंसी (department of government efficiency) की अगुवाई करने के लिए एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को कहा है। DOGE (doge) विभाग ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने काम करेगी। ट्रंप ने बताया कि ये डिमार्टमेंट इस समय का द मैनहट्टन प्रोजेक्ट है। इसकी मदद से चार जुलाई 2026 तक पूरी संघीय ब्यूरोक्रेंसी में बदलाव आएगा। ट्रंप ने इसे अमेरिका की आजादी के 250 साल पूरे होने पर देश के नाम बेशकीमती तोहफा बताया है।

Donald Trump agenda

मस्क और रामास्वामी ब्यूरोक्रेसी में जो बदलाव लाएंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि मस्क और रामास्वामी ब्यूरोक्रेसी में जो बदलाव करेंगे वह अमेरिकी नागिरिकों की जिंदगी को और बेहतर बनाएगा। यह सरकार के 6.5 ट्रिलियन डॉलर की धनराशि के बेफिजूल के खर्च और धोखाधड़ी को भी रोकेगा।

एलॉन मस्क की प्रतिक्रिया

ट्रंप की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और X के मालिक एलॉन मस्क ने पोस्ट शेयर कर कहा कि DOGE (doge coin)  के सभी कार्य ऑनलाइन पोस्ट किए जाएंगे, ताकि अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

Neuralink Brain Chip

मस्क ने अपने पोस्ट में कहा, ”जब भी जनता को लगे कि हम कुछ महत्वपूर्ण कटौती कर रहे हैं या कोई बेवजह खर्च नहीं कर रहे हैं, तो हमें बताएं! हम आपके टैक्स डॉलर के सबसे ज्यादा बेवकूफीपूर्ण खर्चों के लिए एक लीडरबोर्ड भी रखेंगे।”

रामास्वामी ने क्या कहा?

भारतीय-अमेरिकी तकनीकी उद्यमी रामास्वामी जिन्होंने इस साल अपनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी वापस ली थी और ट्रंप का समर्थन किया था ने कहा, “हम आसानी से नहीं जाएंगे।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘शट इट डाउन’ यह वह नारा था, जिसका वह अपने राष्ट्रपति पद की चुनावी अभियान के दौरान संघीय एजेंसियों को समाप्त करने के लिए इस्तेमाल करते थे।

उन्होंने आगे कहा, “जो भी गवर्नर डिवाइन JD की सीट के लिए नियुक्त करेंगे, उनके पास बड़ी जिम्मेदारी होगी। मैं उन्हें जितना हो सके मदद करूंगा।”

बता दें कि ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद रामास्वामी ने कई टीवी शो में भाग लिया था। जहां उन्होंने अपनी आगामी प्रशासन में भूमिका को लेकर ‘उच्च प्रभाव’ वाली चर्चाओं का दावा किया था।

DOGE कैसे काम करेगा स्पष्ट नहीं!

वहीं, ट्रंप की घोषणा के बावजूद यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि DOGE कैसे काम करेगा। यह शायद फेडरल एडवाइजरी कमेटी एक्ट के तहत आ सकता है, जो यह निर्धारित करता है कि सरकार को सलाह देने वाले बाहरी समूहों को कैसे काम करना चाहिए और वे जनता के प्रति जवाबदेह कैसे होंगे।

एशोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल कर्मचारियों को सामान्यत अपनी संपत्तियों और रिश्तों का खुलासा करने की आवश्यकता होती है ताकि कोई संभावित हितों का टकराव न हो और अपने काम से संबंधित महत्वपूर्ण हिस्सेदारी को बेचने की आवश्यकता होती है। चूंकि मस्क और रामास्वामी औपचारिक रूप से फेडरल कर्मचारी नहीं होंगे। वे इन आवश्यकताओं या नैतिक प्रतिबंधों का सामना नहीं करेंगे।

ये Doge क्या है?

Doge जिसका फूल फॉर्म हैं डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेट एफिशियंसी है। Doge डोजेकॉइन से बना है जो एक पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है और इसे साल 2013 में बनाया गया था। Dogecoin को Billy Markus और Jackson Palmer ने साल 2013 में लॉन्च किया था। इसमें एक डॉग की फोटो लगी है।

बता दें कि बिटक्वाइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को पीछे करने के लिए Dogecoin को क्रिएट किया गया था। लेकिन साल 2021 में ये क्रिप्टोकरेंसी चर्चा में आई। इसके चर्चा में लाने वाले भी एलॉन मस्क ही थे। दरअसल, जब एलॉन मस्क ने इस करेंसी के बारे में ट्वीट करना शुरू किया तो लोगों का ध्यान इस पर जाने लगा।

ये भी पढ़ेंः

जानें कौन हैं चीन विरोधी माइक वॉल्ट्ज, जिन्हें ट्रंप ने बनाया अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

झारखंड चुनाव: शाह का बड़ा ऐलान, कहा-‘आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले ‘घुसपैठियों’ को जमीन नहीं दी जाएगी’

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]