Donald Trump Arrested

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किया गिरफ्तार, सिर्फ 20 मिनट बाद जेल से बाहर आए ट्रंप

Donald Trump Arrested: जॉर्जिया के चुनाव 2020 के नतीजों को पलटने के आरोप में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सजा सुनाई गई थी। इस मामले में पिछले काफी दिनों से ट्रंप को गिरफ्तार (Donald Trump Arrested) करने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन शुक्रवार को खुद डोनाल्ड ट्रंप ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद जेल में उनके मग शॉट क्लिक किए गए। इस जानकारी खुद ट्रंप ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी।

सिर्फ 20 मिनट बाद जेल से बाहर आए ट्रंप:

बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यह चौथा आपराधिक मामला था। इस मामले में उनके खिलाफ साल 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के लिए धोखाधड़ी और साजिश के आरोप लगाए गए थे। इस आरोप में उन्हें सजा सुनाई गई, हालांकि ट्रंप सिर्फ 20 मिनट के बाद ही जमानत पर जेल से रिहा हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रंप को 200,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया है।

ये भी पढ़ें: अजित के साथ शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग से बढ़ी कांग्रेस की चिंता!, शिवसेना ने भी साधा निशाना

पूर्व राष्ट्रपति के मग शॉट क्लिक किए गए:

अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति को मग शॉट क्लिक करवाने पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को भी लाइन में लगकर अन्य कैदियों की तरह मग शॉट क्लिक करवाने पड़े। हालांकि ट्रंप सिर्फ 20 मिनट में ही जेल से बाहर आ गए। मग शॉट के बाद जेल द्वारा ट्रम्प की लंबाई छह फुट तीन इंच, वजन 97 किलोग्राम और उनके बालों का रंग स्ट्रॉबेरी बताया गया।

करीब 30 महीने बाद किया ट्वीट:

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे चर्चित राष्ट्रपति माने जाते हैं। लेकिन उनकी कुर्सी जाने के बाद उनकी परेशानी बढ़ती चली गई। चुनाव में धोखाधड़ी के इस मामले के साथ ही उन पर कुल दर्ज केस की संख्या चार हो गई है। लेकिन पहली बार जेल में उनका मग शॉट क्लिक किया गया। उन्होंने अपने ट्विटर पर जनवरी 2021 के बाद करीब 30 महीने बाद पहला ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।