Donald Trump Tariff

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी.. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे…

Donald Trump Tariff: पिछले कुछ समय बाजार की स्थिति काफी बिगड़ी हुई नज़र आ रही हैं। भारतीय शेयर बाजार में लगातार कटौती का दौर जारी हैं। जबकि सोने-चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं। मार्केट के जानकार इसको डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ (Donald Trump Tariff) धमकी को मान हर हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लागू की तारीख को टाल दिया हैं। लेकिन इसके बावजूद भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। शेयर बाजार में कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। तब से शेयर बाजार में भी गिरावट का ही दौर बना हुआ हैं। सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स 0.26 फीसदी गिरकर 77,640.74 पर आ गया।

सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर

डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद से सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्ड स्तर पर तेज़ी देखने को मिल रही हैं। दो दिन पहले सोने की कीमत 87 हज़ार को पार कर गई थी। हालांकि इसके बाद सोने के दामों में एक हज़ार की कटौती देखने को मिली थी। फिलहाल भारतीय बाजार में सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 86 हज़ार के करीब चल रहे हैं। जबकि चांदी के दाम भी प्रति किलो 97 हज़ार के करीब पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल मार्केट में भारी अस्थिरता:

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के साथ ही कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा दी थी। इससे इंटरनेशनल मार्केट में भारी अस्थिरता देखने को मिल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पड़ोसी देशों पर भारी भरकम व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया है। बता दें अमेरिका 1 मार्च से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। इससे इंटरनेशनल मार्केट में हलचल देखने को मिली। वहीं भारतीय शेयर बाजार तो एकदम से धड़ाम हो गया हैं।

यह भी पढ़े: