Donald Trump

ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- ’20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा करे नहीं तो मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही’

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने सोमवार को हमास को खुली धमकी दी। ट्रंप ने हमास (hamas) के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर गाजा पट्टी में बंधक (hostages in gaza) बनाए गए लोगों को उनके 20 जनवरी के शपथ ग्रहण से पहले रिहा नहीं किया गया, तो इसकी मध्य पूर्व को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ट्रंप ने हमास को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दिए अपने बयान में कहा, ”अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो अमेरिका मानवता के खिलाफ यह अपराध करने वालों को इतिहास की सबसे बड़ी सजा देगा।” ट्रंप ने इस मुद्दे को अमेरिका की प्रतिष्ठा और न्याय के लिए गंभीर मुद्दा बताया।

"Hit Iran's Nuclear Sites First": Donald Trump's Advice To Israel

ट्रंप ने आगे कहा कि 20 जनवरी, 2025 को मैं गर्व के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालूंगा, अगर इससे पहले हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया, तो मध्य पूर्व में ‘भारी विनाश’ होगा। यह उन लोगों पर होगा जो मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दे रहे हैं।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति (us president donald trump) ने आगे कहा, “जिन लोगों ने यह अपराध किया है, उन्हें अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में अब तक के किसी भी व्यक्ति से अधिक गंभीरता से दंडित किया जाएगा।”

2023 में हमास ने इजरायल पर किया था हमला

बता दें कि 2023 में इजराइल पर हुए घातक हमले के दौरान हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इजराइल के अनुसार इन बंधकों में इजराइली-अमेरिकी दोहरी नागरिकता वाले लोग भी शामिल थे। इनमें से 101 विदेशी और इजरायली नागरिक अब भी हमास के कब्जे में हैं।

हमास ने क्या कहा?

वहीं सोमवार को हमास ने दावा करते हुए कहा कि फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह और इजराइल के बीच 14 महीने पुराने युद्ध के दौरान लगभग 33 बंधकों की मौत हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने बंधकों की राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी नहीं दी।

कब शुरु हुआ ये युद्ध

इजराइल ने यह युद्ध तब शुरू किया जब हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइली समुदायों पर हमला किया। इजराइली आंकड़ों के अनुसार, इस हमले में 1,200 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं गाजा के अधिकारियों के की माने तो इजराइली सैन्य कार्रवाई में 44,400 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गाजा की अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है। इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया है।

israel hamas war

क्या चाहता है हमास?

हमास के हमले के बाद इजरायल उस पर लगातार हमला कर रहा है। इजरायल हमास को खत्म कर देना चाहता है। इजरायल और हमास युद्ध (isreal hamas war) के कारण गाजा पट्टी तबाह हो चुकी है। दोनों के युद्ध की वजह से गाजा पट्टी खंडर में तब्दील हो गई है। हमास की मांग है कि इजरायली सेना गाजा से चली जाए। हमास इजरायसी बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई की मांग कर रहा है। लेकिन हमास की मांग पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता ये युद्ध जारी रहेगा।

ये भी पढ़ेंः