राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। DPIFA 2024: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड ( DPIFA 2024) सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक गिना जाता है। मुंबई में 20 फरवरी को ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत कर अवार्ड नाइट में चार चांद लगा दिए।
View this post on Instagram
इस खास मौके पर शाहरूख खान, अनिल कपूर, संदीप रेड्डी, बॉबी देओल, करीना कपूर खान, नील भट्ट, शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी जैसे कई स्टार्स शामिल हुए। इस अवार्ड फंक्शन में शाहरूख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर और रणबीर कपूर को एनिमल के लिए शीर्ष सम्मान से सम्मानित किया गया। आइए जानते है किस कैटेगरी में कौनसे अवार्ड और कौन सी फिल्म ने मारी बाजी, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट :—
यहां देखें कैटेगरी और विनर्स की पूरी लिस्ट:-
बेस्ट फिल्म – जवान
बेस्ट एक्टर – शाहरूख खान (जवान) जवान
बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)
View this post on Instagram
बेस्ट डायरेक्टर – संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – अनिरुद्ध रविचंदर (जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) – विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल – बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – वरुण जैन (जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – शिल्पा राव (पठान)
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज इन ए वेब सीरीज – करिश्मा तन्ना (स्कूप)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर – गणना शेखर वी एस फॉर IB-71
क्रिटिक बेस्ट फिल्म- 12th फेल
क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस – करीना कपूर खान (जानेजान)
क्रिटिक बेस्ट डायरेक्टर – एटली कुमार (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – डिंपल कपाड़िया (पठान)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- अनिल कपूर (एनिमल)
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल – आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2)
बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल – सान्या मल्होत्रा (कटहल)
मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेस ऑफ द ईयर- नयनतारा
फिल्म ऑफ द ईयर- सालार पार्ट 1-सीजफायर
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- विक्रांत मैसी (12th फेल)
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अदा शर्मा (द केरल स्टोरी)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – ओपेनहाइमर
बेस्ट वेब सीरीज- फर्जी
बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज- शाहिद कपूर (फर्जी)
बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज – सुष्मिता सेन (आर्या सीजन 3)
क्रिटिक्स बेस्ट वेब सीरीज- द रेलवे मैन
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज – आदित्य रॉय कपूर (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट शॉट फिल्म – गुड मॉर्निंग
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज – करिश्मा तन्ना (स्कूप)
बेस्ट लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर (निकले थे कभी हम घर से डंकी)
आउट स्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री- मौसमी चटर्जी
View this post on Instagram
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- नील भट्ट (गुम हैं किसी के प्यार में)
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- रुपाली गांगुली (अनुपमा)
इवेंट में नहीं पहुंचे विक्की कौशल
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में विक्की कौशल ने फिल्म ‘सैम बहादुर’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि एक्टर इस अवॉर्ड में नहीं पहुंच सके। लेकिन उन्होंने इस खास अवसर पर अपना एक स्पेशल वीडियों मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी।
#VickyKaushal won best actor (critics) award for Sam Bahadur at Dadasaheb Phalke International Film Festival awards ♥️
Congratulations @vickykaushal09 💕 pic.twitter.com/50OiVBcvLa
— VK👑 (@VickySupremacy) February 20, 2024
बता दें कि हर साल दादा साहब फाल्के अवार्ड का आयोजन किया जाता है। साल 2012 में इस अवार्ड शो की फाउंडेशन रखी गई थी और 2016 में इसकी आधिकारिक घोषणा हुई थी। वहीं सिनेमा में योगदान के लिए एक पुरस्कार भारत सरकार द्वारा भी दिया जाता है जिसका नाम ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ है। इस अवार्ड का आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स विभाग द्वारा किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Sridevi Death Anniversary: बोनी कपूर को राखी बांधती थी श्रीदेवी, फिर ऐसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।