Dreadlocks Hairstyle : आजकल ड्रेडलॉक्स काफी चलन में हैं। पहले समय में साधु संत ही इस तरह से बाल और जटाएं रखतें थे। लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी में भी ड्रेडलॉक्स रखने का काफी चलन है। यह हेयर स्टाइल एक बार बनाना के बाद काफी लम्बे समय तक चलती है। ड्रेडलॉक आजकल स्टाइल स्टेटमेनेट का हिंसा बन चुकें हैं। कई इंफ्लुंसर्स और रैपर ड्रेडलॉक हेयरस्टाइल रखतें हैं। लेकिन इनकी केयर करना डिफिकल्ट होता है, जिसके कारण कुछ लोग चाहते हुए भी ऐसे बाल नहीं बनवा पाते हैं।
ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएँगे जिससे आप आसानी से घर बैठे ड्रेड लॉक बना सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको इनकी देखरेख और मेंटेन करने की टिप्स भी बताएँगे। ड्रेडलॉक्स को मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन सही देखभाल और प्रोडक्ट्स की मदद से आप इन्हे आसानी से मैनेज कर सकतें हैं।
घर पर कैसे बनाए ड्रेडलॉक्स
अगर आप ड्रेडलॉक बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शैम्पू करने की जरुरत पड़ेगी। इसके बाद बालों को अच्छे से सुखाएं, इस बात का ध्यान रखे की बाल बिल्कुल भी गीले नहीं रहें। गीले बालों में यह स्टाइलिंग अच्छे से नहीं हो पाएगी। इसके बाद, कंघी की मदद से बालों को अलग-अलग सेक्शन में बांटे. पिन, बैंड, या अन्य चीजों की मदद से बालों को बांटना आसान हो जाता है।
इसके बाद एक-एक करके बालों के सेक्शन का बैंड हटाएं, और फिर बालों को स्कैल्प पर सीधा खींचते हुए पीछे की तरफ लाएं, इसके बाद स्कैल्प के पास जड़ों से शुरू करते हुए बालों को वापस करें। यह प्रोसेस तब तक रिपीट करें जब तक कि हर एक सेक्शन पर डेड कॉम्बिंग और बैक कॉम्बिंग पूरी न हो जाए। इसके बाद, बालों को धीरे-धीरे मोड़े। इसके लिए, बालों के सेक्शन के सिरे को पकड़ें और अपनी हथेली की मदद से बालों की पूरी लम्बाई तक रोल करें।
इन बातों का रखें ख़ास ध्यान
– ड्रेडलॉक बनाने के लिए बालों को अलग-अलग हिस्सों में बाटना नहीं भूलें। हर सेक्शन की सावधानीपूर्वक चोटी करें और अंतिम छोर को एक रबर बैंड या पिन की मदद से बांधे।
– अगर गलती से कुछ बाल बाहर रह जाएँ तो, उन्हें पास के किसी ड्रेड्स के साथ मिला दें। इससे आपका हेयरस्टाइल अच्छा दिखेगा।
जल्दी ड्रेडलॉक बनाने का तरीका
अगर आप जल्दी-जल्दी ड्रेडलॉक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए वैक्स का उपयोग कर सकते हैं. हथेली पर थोड़ी मात्रा में ड्रेड वैक्स लें और बालों पर रब करें. इस प्रोसेस को हर सेक्शन पर दोहराएं. हालांकि, ये ध्यान रखने वाली बात है कि वैक्स बालों के लिए हमेशा अच्छा नहीं होता, लेकिन जब जल्दी में हों तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
बालों को नियमित रूप से धोएं
ड्रेडलॉक्स को हेल्दी और मैनेज रखने के लिए बालों को रेगुलर धोना जरूरी है, लेकिन इसके लिए ड्रेड-फ्रेंडली शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा अच्छी कंपनी के सल्फेट-फ्री प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है।
इन बातों को नहीं भूले
ड्रेडलॉक्स की मजबूती के लिए तेल की मालिश जरूर करें। इससे बालों में हाइड्रेशन बना रहता है।नारियल तेल या जैतून के तेल से बालों की मालिश करें। धुप और प्रदुषण से बालों का बचाव करें।
ये भी पढ़ें :