Indian Coast guard : भारतीय तटरक्षक दल की बड़ी कार्रवाई, गुजरात तट पर पाकिस्तानी बोट से बरामद किए 600 करोड़ के मादक पदार्थ, 14 गिरफ्तार

Indian Coast guard अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक दल ने गुजरात तट के पास नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट की है। खुफिया इनपुट के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक पाकिस्तान बोट को जहां कब्जे में ले लिया गया, वहीं इसकी तलाशी के दौरान जांच दल को लगभग 86 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस दौरान पाकिस्तानी बोट पर सवार चालक और तस्कर दल के 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई भारतीय तटरक्षक दल (ICG) एंटी-आतंकी दल (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से संयुक्त रूप से की गई।

जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक दल का शिप और एयरक्राफ्ट गश्त पर था। उसे इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की एक बोट गुजरात तट पास नशीले पदार्थ की एक खेप लेकर आने वाली है। इस सूचना पर हरकत में आए भारतीय तटरक्षक दल ने अपनी शिप राजरतन जिसमें एनसीबी और एटीएस अधिकारी सवार थे, को गुजरात तट पर गश्त के लिए मोड़ दिया। थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध बोट आती दिखाई दी लेकिन जब तक इस बोट के लोग भारतीय तटरक्षक दल की कार्रवाई से खुद को बचा पाते, तटरक्षक दल ने इस बोट को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें : Coaching Student Missing Kota : आखिर कहां गई कोचिंग छात्रा, कोटा से लेकर यूपी तक तलाश, फिर भी नहीं मिला सुराग !

भारतीय तटरक्षक दल ने जब बोट की गहनता से जांच की तो पाया कि इसमें करीब 86 किलो नशीले पदार्थ की खेप ले जाई जा रही थी। इस दौरान आगे की कार्रवाई के लिए भारतीय तटरक्षक दल ने बोट को पोरबंदर की ओर रवाना कर दिया। साथ ही बोट में सवार इसके चालक और तस्कर दल के 14 लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। हालांकि जांच दल ने बोट में कौन सा नशीला पदार्थ मिला, इसकी कोई जानकारी नहीं दी। कहा कि बरामद किए गए नशीले पदार्थ की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय तटरक्षक दल और एटीएस का यह 11वां सफल ऑपरेशन था। इसके पूर्व दोनों संगठनों ने पिछले तीन वर्षों में करीब 10 अन्य  ऑपरेशन्स को भी सफलता पूर्वक अंजाम दिया है।