DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने प्रॉसेस सर्वर, चपरासी, ड्राइवर, चौकीदार,सफाई कर्मचारी समेत 142 पदों भर्ती (DSSSB Recruitment 2024) निकाली है। वह लोग जो 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, उन लोगों के लिए दिल्ली जिला न्यायालय में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
18 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 20 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 18 अप्रैल के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए अपनी पात्रता (Eligibility) सुनिश्चित करने के बाद ही आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखी गई है। वहीं एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाए और संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार फिर ऑनलाइन लॉगइन करके फार्म में पूछी गई जानकारी भरे। इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और फार्म को सबमिट कर दे। भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए भरे हुए फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखे।
जानें पदों का पूरा विवरण
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली जिला न्यायालय में कुल 142 पदों पर भर्ती करेगा। जिसमें प्रॉसेस सर्वर के लिए 3 पद,चौकीदार के लिए 13 पद,स्वीपर/ सफाई कर्मचारी के लिए 12 पद,तथ्य दाखिला प्रचालक के लिए 02,चपरासी/ डाक चपरासी के लिए 99 पद,चालक/ स्टाफ कार चालक के लिए 12 पद और बुक बाइंडर के लिए 01 पद निकाली गई है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल होनी चाहिए। इससे अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
आधिकारिक वेबसाइट लिंक : dsssb.delhi.gov.in
यहां भी देखें: 02 अप्रैल को मेष में व्रकी होंगे बुध, इन राशियों को होगा जबरदस्त मुनाफा