loader

DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA LL.B और BBA LL.B के एडमिशन के ​लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

DU Admission 2024

DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू में बैचलर कोर्सों के लिए एडमिशन प्रोसेस (DU Admission 2024) शुरू कर दिया गया है। हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने नए सत्र 2024-25 के लिए 5 साल के इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स,BA LL.B (Honours) और BBA LL.B (Honours) के साथ ही दूसरे कोर्स के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में एडमिशन कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। वहीं छात्र सिर्फ 25 मई तक ही अपना आवेदन कर सकते है।

डीयू में लॉ एडमिशन के लिए योग्यता

DU Admission 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के स्टूडेंट्स को न्यूनतम 45% अंक और एसटी,एससी,पीडब्लूबीडी (विकलांग व्यक्ति) में आने वाले स्टूडेंट्स को न्यूनतम 40% अंक होना आवश्यक है। इसके अलावा बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्सों में आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT-2024 परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। वहीं 2024 में जिन स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट (पूरक) में रखा गया है। वह स्टूडेंट्स नए सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने के योग्य नहीं माने जाएंगे।

डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क

जो भी इच्छुक व योग्य छात्र लॉ कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है। उन्हें आवेदन के समय कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। जिसमें कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र,कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र,क्लैट 2024 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड शामिल है। जिन छात्रों पर लागू होता है उन्हें जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाणपत्र भी साथ रखना होगा। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी के रजिस्ट्रेशन के लिए यूआर, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 1500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए 1000 रुपये निर्धारित किए गए है।

ऐसे कर सकते है आवेदन

सबसे पहले डीयू यानी दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाए और होम पेज जाकर ADMISSIONS 2024-25 में BA LL.B (ऑनर्स) और BBA LL.B (ऑनर्स) के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सबसे पहले नाम,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करे और फिर लॉगइन करके डीयू एडमिशन 2024 आवेदन फॉर्म भरे। इसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करके फार्म को सबमिट कर दे। भविष्य में आवश्यकता के लिए फार्म का एक प्रिंटआउट अवश्य अपने पास रखें।

यह भी पढ़े:  IRCTC Honeymoon Package: हनीमुन के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया बेस्ट ट्रिप प्लान, जानें 5 दिन के इस टूर में क्या क्या मिलेगी सुविधा

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]