डूंगरपुर । जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल सतियाला फला में एक युवक व युवती का शव कुएं में मिला। युवक गांव का ही रहने वाला है जबकि लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों के शवों को डूंगरपुर अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे प्रेस प्रसंग का मामला मान रही है। जांच जारी है।
सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि पाल देवल सतियाला फला में एक कुएं में युवक और युवती की लाश मिली। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पले पड़ी देखीं। पुलिस के पहुंचने पर गांव के लोगों ने कुएं की तलाशी ली। कुएं में एक लड़की और लड़के की लाश मिली।
सतियाला फला गांव का मामला
सतियाला फला निवासी ईश्वर बोहा मीणा ने लड़के के शव की पहचान रोहित बोहा मीणा के रूप में की जबकि लड़की कौन है, इसकी पहचान नहीं हो सकी। लड़की के एक हाथ पर अंग्रेजी में आरकेडी और दूसरे हाथ पर एस गुदा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है।
बड़े भाई ईश्वरलाल बोहा ने बताया की उसका छोटा भाई रोहित अहमदाबाद में होटल पर उसके साथ ही काम करता था। मंगलवार को वह अहमदाबाद से अपने घर सतियाला फला आया था जबकि रोहित अहमदाबाद में होटल पर ही रुका था। रोहित पीछे से बिना बताए ही आ गया जिसका परिवार के लोगों को भी कोई पता नहीं था।
लड़की की पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस अब मामले में लड़की के परिजनों का पता लगाने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेगी। थानाधिकारी ने बताया प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग को लेकर सुसाइड का मामला लगता है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।