Shraddha Kapoor Revel Secret: श्रद्धा कपूर अभी इन दिनों हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन ही हुए है, और फिल्म ने 100 करोड का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई हैं, फिल्म क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद हर तरफ स्त्री 2 ही छाई हुई है। परन्तु फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर की कीमती चीज नहीं बचा पाईं।
श्रद्धा कपूर ने किया खुलासा
श्रद्धा कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान एक घटना का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके रूम में चोरी हो गई। जिसमें उनका कीमती सामान चोरी हो गया था। ये चोर कोई इंसान नहीं बल्कि बंदर थे, जो अचानक ही उनके होटल रूम में घुस आए। जिसके बाद उनके सामना चोरी हो गए।
होटल रूम में घुस गए थे बंदर
श्रद्धा कपूर ने बताया कि स्त्री 2 की शूटिंग के पहले दिन उनके होटल रूम में कुछ बंदर घुस आए। बन्दर उनका पसंदीदा नाश्ता बाकरवड़ी भी ले गए। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि होटल में चेक-इन करने के बाद उन्होंने अपना रूम खुला छोड़ दिया। जिसके बाद उनके कमरे में कुछ बन्दर घुस आए और उनका खाना खा लिया।
फेवरेट नाश्ता हुआ चोरी
श्रद्धा ने बताया कि रूम में जाने के बाद बंदर तेजी से स्नैक कॉर्नर में गए और भाकरवड़ी का भारी बैग उठाया। इसके बाद वह कुछ करती उससे पहले बंदर उनकी भाकरवाड़ी का बैग ले गए और उन्हें हैरान छोड़ गए। बन्दर पेशेवर चोरों की तरह लग रहे थे, बंदरों ने आसानी से उनका सामान चोरी कर लिया। बता दें की ये नाश्ता श्रद्धा का सबसे पसंदीदा नाश्तों में से एक है इसलिए वह इतना परेशान हुई और सबसे गुस्सा हुई। इसी के साथ स्त्री 3 इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।