Duttapukur firecracker factory

पश्चिम बंगाल में बड़ा दर्दनाक हादसा, दत्तपुकुर में पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 7 की मौत

Duttapukur firecracker factory: पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री (Duttapukur firecracker factory) में तेज़ धमाका हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में करीब 7 लोगों की जान चली गई। जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। बता दें पटाखा फैक्ट्री में यह विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। उस समय फैक्ट्री में काफी लोग काम कर रहे थे। दत्तपुकुर स्थित जिस पटाखा फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है वो अवैध रूप से चल रही थी।

आसपास के घर भी हो गए क्षतिग्रस्त:

बता दें यह विस्फोट काफी तेज़ हुआ। इस ब्लास्ट के बाद पटाखा फैक्ट्री के आस-पास स्थित कई मकान में दरार आ गई। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना शक्तिशाली था। पुलिस और राहत-बचाव कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस धमाके में घायल लोगों को पास के बारासात अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि विस्फोट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।

पूरे राज्य में ऐसा माहौल है: सुवेंदु अधिकारी

बता दें पटाखा फैक्ट्री में हुए इस हादसे के बाद भाजपा ने ममता सरकार को घेरा है। भाजपा के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ”इस फैक्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ऐसा माहौल है। जबकि दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि अवैध कारखानों को बंद कर दिया जायेगा। लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।” दत्तापुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।