Jammu-Kashmir And Haryana Assembly Election: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तक मुख्य चुनाव आयुक्त एक प्रेस कॉनफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करेंगे। बता दें कि धारा 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे।
ECI to announce schedule for Assembly elections today
Read @ANI Story | https://t.co/Qg3MiCzJpM#ECI #Assemblyelection #Electioncommssion pic.twitter.com/GNgC4JqaBN
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2024
ये भी पढ़ें:Vinesh Phogat: CAS में अपील खारिज होने के बाद विनेश ने शेयर की भावुक फोटो, देखकर टूट जाएगा दिल
कश्मीर में लगातार उठ रही है चुनाव की मांग
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। तब से लगातार वहां के राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार का साफ कहना था कि जब तक कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होते, तब तक उसे राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा।
वहीं घाटी में लगातार बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर एक सुरक्षित चुनाव कराना भारतीय चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से 2 सीट नेशनल कॉनफ्रेंस, 2 बीजेपी और एक सीट निर्दलीय है।
हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव
हरियाणा में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं । चुनाव आयोग आज हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान करेगा। बता दें कि राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से तीन सींटे खाली हैं।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं डॉक्टर्स, IMA ने किया ऐलान
फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी
नेशनल कॉनफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तारीखों के ऐलान होने से खुशी जताई है। मीडिया से बात करते हुए फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं चुनाव आयोग को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और नेशनल कॉन्फ्रेंस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।