ED raid on MP Saurabh Sharma news

MP Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा पर ED की बड़ी कार्रवाई, 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई

MP Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कर्मी सौरभ शर्मा पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है, और अब इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौरभ की 92 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है। यह संपत्ति न केवल सौरभ के नाम पर, बल्कि उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों के नाम पर भी खरीदी गई थी। ये संपत्तियां भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में स्थित हैं। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ भी की हुई ईडी की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई सीधे तौर पर सौरभ शर्मा की संपत्तियों के लेन-देन को रोक देगी। अब, इन संपत्तियों की कोई भी खरीद-बिक्री या ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। इसके अलावा, आयकर विभाग ने सौरभ (MP Saurabh Sharma) के सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ भी कार्रवाई की है। चेतन सिंह गौर से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी, जो 19 और 20 दिसंबर 2024 की दरमियानी रात एक कार से पकड़ी गई थी।

कहां-कहां की संपत्ति अटैच की गई?

ED ने सौरभ शर्मा की 92 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियों को अटैच कर लिया है। इन संपत्तियों में निम्न संपत्तियां शामिल हैं:

1. सौरभ शर्मा की संपत्ति: भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्थित सौरभ का घर ई-7/78 को अटैच किया गया है। इसके साथ ही, अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर खरीदी गई 9 संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिनमें से 7 भोपाल और 2 इंदौर में हैं।

2. मां और पत्नी के नाम पर संपत्ति: सौरभ की मां उमा शर्मा और पत्नी दिव्या के नाम पर ग्वालियर में एक प्लॉट और कृषि भूमि अटैच की गई है। इसके अलावा, भोपाल में जिस जमीन पर एक स्कूल का निर्माण हो रहा था, वह भी दिव्या के नाम पर थी और उसे भी जब्त किया गया है।

3. सास रेखा तिवारी के नाम पर संपत्ति: सौरभ की सास रेखा तिवारी के नाम पर भोपाल के मुगलिया कोट में 0.5 हेक्टेयर और कुशलपुरा में 2 हेक्टेयर जमीन जब्त की गई है।

4. सहयोगी शरद जायसवाल: शरद जायसवाल के नाम पर भी भोपाल में एक प्लॉट और हिनौतिया आलम में कृषि भूमि जब्त की गई है। इसके अलावा, अन्य 5 प्लॉट भी अटैच किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Saurabh Rajput Murder: हीरोइन बनने की ख्वाहिश, पति की जान पर पड़ गई भारी! मेरठ केस में हुए बड़े खुलासे

Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से शुरू हो रही ये नई स्कीम, 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Kunal Kamra Summoned: कॉमेडियन कुणाल कामरा को मज़ाक पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने भेजा समन