CM Hemant Soren on ED questioning (Photo- Social Media)

ED की झारखंड के सीएम से पूछताछ खत्म, आवास के बाहर कार्यकर्ताओं से हेमंत सोरेन बोले कोई चोरी नहीं की…

ED: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ करने के लिए आवास पर पहुंच गए थे। सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ पूरी नहीं हो सकी। अब केंद्रीय एजेंसी एक दिन और उनसे पूछताछ कर सकती है। जिसकी तिथि बाद में तय होगी। ईडी (ED) की टीम करीब सात घंटों की पूछताछ के बाद सीएम आवास से बाहर निकली है।

आज की हेमंत सोरेन से पूछताछ खत्म

ईडी के जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास से बाहर निकले। उन्होंने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई चोरी नहीं की है। आप सभी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। जो भी आफत आएगी। वे सबसे आगे खड़े होकर मुकाबला करेंगे। झारखंडी डरने वाले नहीं हैं। रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी (ED) की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की है। सीआरपीएफ के 10 वाहनों से आएं भारी संख्या में जवान मुख्यमंत्री आवास के चारों तरफ लगे थे। सभी जवान हीट प्रूफ जैकेट के साथ तैयारी से लैस थे।

यह भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी ने फिर उठाए राम मंदिर पर सवाल, बोलें- बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया…

ईडी का हेमंत सोरेन को 8वां समन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली ईडी (ED) की टीम के छह-सात अधिकारी थे। उन्हें सीएम आवास के गेट के बाहर गाड़ी से उतारा गया। उनका नाम और पता नोट किया गया। इसके बाद गेट से अधिकारी पैदल ही आवास के अन्दर गए। प्रवर्तन निदेशालय ने 13 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8वां समन जारी कर 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7 समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

भावुक हुए कांग्रेस विधायक इरफान

ईडी के समन का जवाब देते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी 20 जनवरी को आवास पर बयान दर्ज कर सकती है। सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री सीएम के आवासीय परिसर में दूसरी तरफ अलग कमरे में बैठे थे। सीएम आवास के बाहर झामुमो के कार्यकर्ता कांके रोड को जाम कर ईडी (ED) और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। वहीं पूछताछ से पहले कांग्रेस से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मिलकर भावुक हो गए। इस दौरान सीएम आवास के पास झामुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे।

यह भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी ने फिर उठाए राम मंदिर पर सवाल, बोलें- बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया…

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।